बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 13 दिसंबर 2024
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित तस्कर रामलक्ष्मण उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर परिवहन मे प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है
कार्यवाही पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया की अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गये थे । उक्त निर्देशो की पालना मे श्रीमती उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी व अरुण कुमार आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत बून्दी के निकटतम सुपरविजन में रमेश चन्द आर्य पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर बून्दी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा लगातार मुखबिरान से प्राप्त जानकारी, सघन गश्त एवं निगरानी की जा रही थी । दौराने नाकांबदी दिनांक 13.12.2024 की रात्री को ग्राम रामनगर पुलिस चौकी के सामने मुलजिम रामलक्ष्मण उर्फ पप्पू पुत्र कल्याण जाति रेगर, उम्र 26 साल, निवासी ग्राम गुढा मगदू थाना रायथल जिला बूंदी हाल निवासी गेट नं. 10, ITI के पीछे नैनवां रोड, पुलिस थाना सदर जिला बूंदी को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 5 किलोग्राम जप्त कर परिवहन मे प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल प्लसर भी जप्त की गई। प्रकरण दर्ज कर मुलजिम से अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी रामलक्ष्मण उर्फ पप्पू पुत्र कल्याण जाति रेगर, उम्र 26 साल, निवासी ग्राम गुढा मगदू थाना रायथल जिला बूंदी हाल निवासी गेट नं. 10, ITI के पीछे नैनवां रोड, पुलिस थाना सदर जिला बूंदी
पुलिस टीम के सदस्यः रमेश चन्द आर्य पु. नि. थानाधिकारी थाना सदर, राजाराम जाट उ०नि०, शिवराज सिह सउनि, विरेन्द्र सिह हैड.कानि. जेठाराम कानि. नेतराम कानि. हनुमान कानि. गजेन्द्र कानि. तेजप्रकाश कानि. भीमराज कानि. शेलेन्द्र कानि. हरिशँकर कानि. कृष्ण कानि.855
उक्त कार्यवाही में नेतराम कानि. हनुमान कानि. की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment