बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अपने समय के भावभट्ट अखाड़े के प्रसिद्ध पहलवान रहे विजय जोशी मुन्ना (62) का कल शाम आकस्मिक निधन हो गया। बुधवार सुबह उनकी शवयात्रा निवास काला महलों की गली से रोटरी मुक्तिधाम पहुंची। उनकी एकमात्र संतान पुत्री किरण जोशी ने घर से श्मशान तक समस्त क्रियाकर्म पंडित महावीर शर्मा के आचार्यत्व में किए और उपस्थित जनसमूह के बीच मुक्तिधाम में मुखाग्नि दी। विजय जोशी के बड़े भाई वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जोशी, भतीजी दैनिक भास्कर पत्रकार प्रीति जोशी,एडवोकेट राजकुमार दाधीच, भावभट्ट अखाड़ा अध्यक्ष महेश गौतम, मूलचंद पहलवान, दयाकृष्ण विजय एडवोकेट,अनुराग शर्मा एडवोकेट, संजय शर्मा एडवोकेट, पुरूषोत्तम पारीक, यशवंत शर्मा, रोहिताश्व शर्मा सहित परिवार जन व गणमान्य लोग मोजूद रहे
No comments:
Post a Comment