बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
1 जनवरी से 4 जनवरी तक आयोजित होने वाले मांधाता बालाजी मेले को लेकर बुधवार को मनसा पूर्ण गणेश मंदिर पर विधिवत रूप से गणेश जी महाराज को निमंत्रण देकर पोस्टर का विमोचन किया गया । संयोजक हर्षवर्धन भटनागर ने बताया कि 1 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे अखंड रामायण पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ होगा । 2 जनवरी को टाइगर हिल पर रामायण जी की पूर्णाहुति और कन्या भोज दोपहर 2:00 बजे होगा । 3 जनवरी को जेट सागर तलहटी पर श्रमदान और 4 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे भाव चोला दर्शन दोपहर 2:00 बजे भजन संध्या सम्मान समारोह और साइन 6:00 बजे महा आरती और भव्य आतिशबाजी के साथ में लेकर समापन होगा । मेला मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि पोस्टर विमोचन के दौरान संरक्षक पूर्व सभापति महावीर मोदी, विजयंत सिंह आमेरा ,राजकुमार श्रंगी ,सुनील हाडोती ,अशोक शर्मा, मोजी नुवाल ,महावीर जैन ,सहसयोजक राजेश खोईवाल, अजय पांडे, लोकेश सुमन,गौरव वर्मा, मुकुट शर्मा,एवम जसविंदर सिंह, राजेश शेरगड़िया, संदीप श्रंगी, सर्वदमन शर्मा, नितेश शर्मा, महेश शर्मा,स्वप्नेश शर्मा, मनीष सिसोदिया, करण शंकर सैनी, गौरव भटनागर ,अशोक शेरगड़िया ,सूरज राठौर ,रोहित बैरागी, अनिल चतुर्वेदी कमलेश बातकी ,मनमोहन अजमेरा सहित मेला समिति के सदस्य मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment