ad

Monday, December 9, 2024

जिला जज टेबल टेनिस चैंपियन,ज्यूडिशियरी इलेवन क्रिकेट चैंपियन व पोक्सो जज सलीम बदर शतरंज चैंपियन बने

राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 09 दिसंबर 2024
अभिभाषक परिषद बूंदी में चल रहे खेल सप्ताह के अंतर्गत रविवार देर शाम तक क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक हरिमोहन शर्मा, अध्यक्षता अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा व विशिष्ट अतिथि जिला जज अजय कुमार शुक्ला रहे।पहला मुकाबला बालाजी क्रिकेट क्लब व जुडिशरी इलेवन के बीच खेला गया। ज्यूडिशियरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बालाजी क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों को बुरी तरह धो डाला और 172 रन ठोक डाले।172 रनों के विशाल स्कोर का सामना करने उतरी टीम 30 रन का आंकड़ा भी पार ना कर सकी और 144 रनों से बड़ी हार हुई। ज्यूडिशरी इलेवन की ओर से शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए किशन कुमार ने 67 रन बनाए व 2 विकेट लिए जिन्हें मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
दूसरा मैच रॉयल इलेवन क्लब व वारियर्स क्लब के बीच हुआ।रॉयल क्लब में पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए।74 रन का पीछा करने उतरी वॉरियर्स टीम को लक्ष्य हासिल करने में पसीने छूट गए लेकिन 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करके विजय हासिल की।
फाइनल मैच वॉरियर्स क्लब व ज्यूडिशरी इलेवन के बीच खेला गया। ज्यूडिशरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 142 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारियर्स क्लब की टीम 70 रन पर ही ऑल आउट हो गई।ज्यूडिशरी की ओर से अजहरुद्दीन ने धुआंधार 56 रन बनाए नैनवा एडीजे डूडाराम पोखर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए, न्यायिक मजिस्ट्रेट एक सिद्धांत सक्सेना ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए बैटिंग,बोलिंग और चुस्त फील्डिंग करके विरोधी टीम को पस्त कर दिया।मैन ऑफ द मैच अजहरुद्दीन रहे।क्रिकेट की कंमेंट्री वरिष्ठ अधिवक्ता वहीद अहमद शेख ने की,अल्पाहार व मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार भी वहीद अहमद शेख की ओर से ही दिया गया। क्रिकेट संयोजक अशोक शर्मा बाबा एडवोकेट व सह संयोजक नफीसुर्रहमान के संयोजन में प्रतियोगिताएं हुई। अंपायर गुरूदत्त शर्मा, संजीव भारद्वाज व तुलसीराम शर्मा थे।
इसी प्रकार टेबल टेनिस प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि टेबल टेनिस मुकाबलों में जिला जज अजय कुमार शुक्ला ने शिव तोषनीवाल को व प्रकाश चंद भंडारी ने त्रिलोक सरोया को हराया।फाइनल में जिला जज अजय कुमार शुक्ला ने प्रकाश चंद भंडारी को 11-9,11-4 से हराकर चैंपियन का ताज पहना।
शतरंज प्रतियोगिता प्रभारी अनुराग शर्मा व सहसंयोजक औराक नय्यर ने शतरंज मुकाबले करवाए जिसमें दिलीप जैन ने कन्हैयालाल शर्मा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में पोक्सो जज सलीम बदर ने दिलीप जैन को हराकर शतरंज प्रतियोगिता की चैंपियनशिप हासिल की।
महिला शतरंज मुकाबले में पारिवारिक न्यायाधीश सुमन गुप्ता ने एमएसीटी न्यायाधीश नीरजा दाधीच को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
महिला बैडमिंटन प्रभारी कविता कहार ने बताया कि महिला युगल में रंजना जोशी कविता कहार ने नुपुर मालव शिखा पंचौली को हराया।
कैरम प्रतियोगिता प्रभारी हैदर अली व अय्यूब अली ने बताया कि कैरम डबल्स में अनीस मोहम्मद व अविनाश गौतम की जोड़ी ने मुरली रायका व जितेंद्र सैनी को 3-2 से हराया। प्रेस नोट मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा एडवोकेट ने जारी किया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...