ad

Saturday, January 4, 2025

मांधाता बालाजी के दिव्य दर्शन करने भारी संख्या मेे पहुंचे हजारों भक्तजन, मेला परिसर में आयोजित भजन संध्या में अटरू वाले फूफा जी के साथ भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु

राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
टाइगर हिल पर शनिवार को मांधाता बालाजी का मेला आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे । टाइगर हिल पहुंचने पर बिरला का मांधाता मेला समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण और साफा बंधवाकर स्वागत और स्मृति चिन्ह भेंट किया । इस अवसर पर बालाजी परिसर में 56 भोग की झांकी भी सजाई गई । लोकसभा अध्यक्ष बिरला और समाज कल्याण राज्य मंत्री अविनाश गहलोत ने बालाजी महाराज की आरती उतारी और शहर की जनता को मेले की शुभकामनाएं प्रेषित की । जेत सागर तलहटी पर मेले का आयोजन हुआ जहां पर सुबह से ही भक्त जनों का दर्शन करने के लिए ताता लगा रहा । तलहटी पर भजन संध्या का आयोजन भी हुआ जिसमें पूर्व सभापति महावीर मोदी भाजपा नेता भरत शर्मा, मेला संयोजक हर्षवर्धन भटनागर, सहसंयोजक राजेश खोईवाल बाबा राम लखन दास महावीर जैन मंचासिन रहे, भजनों की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई
भक्तों ने भजनों की धुन पर जमकर नृत्य किया ।
कोटा की प्रसिद्ध भजन गायक किट्टू सैनी द्वारा गाए,भजन घुमा दे रे मारा बालाजी घूमड घूमड घोटो,,, राम राम जपियो रे प्रभु मन बसिया रे, जो राम को लाए हैं हम उनको लेंगे भजनों पर,, हजारों भक्तगण जमकर थिरके, तो वही सोशल मीडिया के सुप्रसिद्ध कॉमेडियन अटरू वाले फूफा जी द्वारा की गई कॉमेडी ने महिलाओं और पुरुषों बच्चों सहित सभी भक्तजनों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया 
विशालकाय बालाजी स्वरुप बनाई गई झांकी ने सभी का मन मोह लिया
मेला स्थल पर दर्शन करने आए भक्त जनों के लिए कई सामाजिक व व्यापारिक संगठनों की ओर निःशुल्क प्रसाद ,अल्पाहार हलुआ पकौड़ियों की स्टॉल भी लगाई गई
मेला मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, एसपी राजेंद्र मीणा, मेला संरक्षक पूर्व सभापति महावीर मोदी, राजकुमार श्रंगी, विजयंत सिंह आमेरा  ,भरत शर्मा, टीकम जैन, जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मेला संयोजक हर्षवर्धन भटनागर, राजेश खोईवाल,महावीर जैन ,मोजी नुवाल, राजेश शेरगड़िया, स्वप्नेश शर्मा, गौरव वर्मा, संदीप श्रंगी, पूर्व छात्र संघ सचिव अशोक शर्मा, मनोज गौतम, अनिल जांगिड़ ,नवदीप नायक, महेश शर्मा, मुकुट शर्मा, बंटी शर्मा,  चेतन पंचोली, मानस जैन ,संजय भूटानी, नवीन सिंह, विराट वर्मा सहित मेला समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

गुर्जर समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय कथा सत्संग का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ, कथा श्रवण से होता है पुण्य का उदय पुष्कर दास जी महाराज

राजेश खोईवाल  बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) कथा श्रवण से होता है पुण्य उदय:पुष्कर दास जी महाराज गुर्जर समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय कथा सत्सं...