राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
कथा श्रवण से होता है पुण्य उदय:पुष्कर दास जी महाराज
गुर्जर समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय कथा सत्संग का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ।
आज सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ लंका गेट वेधनाथ मंदिर से कलश यात्रा के साथ हुआ
यात्रा दोहपर 1 बजे से गाजे बाजें सहित प्रारंभ हुई जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई बाई पास स्तिथ देवनारायण मंदिर में पहुँची जहां प्रसिद्ध कथावाचक संत श्री पुष्करदास जी महाराज ने धार्मिक कथा की शुरुआत करी कथा सुनाते हुए पुष्करदास जी महाराज ने धार्मिक आयोजनों को समाज की प्राथमिक ज़रूरत बताया व गो संरक्षण हेतु भी बात कही।
सात दिवसीय कलश यात्रा के शुभारंभ पर सैकड़ों महिलायें हाथ में कलश लेकर शामिल हुई व पुरुष भक्ति भाव के साथ शामिल रहें यात्रा में युवाओं की भी अधिक संख्या में भागीदारी रहीं।गुर्जर समाज संरक्षक श्योजी धगाल ने बताया कि कथा सत्संग आयोजन का उद्देश सामाजिक सद्भावना व धर्मलाभ समाज वासियों व आमजन को मिल सके इस हेतु आयोजित किया गया है जिसका लाभ नियमित रूप से सात दिन तक दोहपर 1 बजे से साँय 4 बजे तक देवनारायण मंदिर प्रांगण में समाजवासियों व धर्मपरायण लोगों को मिलेगा व कथा का पूर्णाहुति समापन 12 जनवरी को महाप्रसादी के साथ संपन्न होगा
इस गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष रामस्वरूप धगाल,पूर्वसरपंच रामकिशन चाँदना,सत्यनारण खटरा,उदयलाल गुर्जर,गणतंत्र गुर्जर,अनिल तंवर,एडवाइकेट जुगराज,भीमराज,पुरप्रधान अनिल गुर्जर ,पूर्व चेयरमैन महिला अध्यक्ष बादाम गुर्जर,पप्पू धगाल,महावीर दायमा,भरत खाटरा,किशन भटड़िया,मुकेश गोर शहर अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर,हरलाल गुर्जर आदि मोजूद रहे
No comments:
Post a Comment