ad

Monday, October 17, 2022

बूंदी : दिनदहाड़े व्यापारी पर हमला करने के 4 आरोपीयो को महज दो घंटे में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार - भूमि विवाद से जुड़ा है मामला

बूंदी। शहर के रानी जी की बावड़ी के पास सोमवार दिनदहाड़े गणेश प्लाजा के मालिक पर हुए हमले के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने तत्परता से दिखाते हुए हमले के 4 आरोपियों को महज दो घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रॉपर्टी व्यवसायी इसहाक मोहम्मद ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर रानी जी की बावड़ी के पास स्थित गणेश प्लाजा के मालिक पर हमला कर दिया। जिसमें प्लाजा मालिक वैशाली नगर निवासी कौशल रोहिड़ा शो गंभीर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके दोनो पेर फ्रेक्चर होने से परिजन उपचार के लिए अहमदाबाद ले गए। 
घायल कौशल रोहिड़ा ने अपने पर्चा बयान में बताया कि सोमवार को अपने नौकर मोहित पांचाल के साथ रानी जी की बावड़ी स्थित गणेश प्लाजा में अपनी दुकान खोलने आया था, दुकान खोल कर अंदर बैठा ही था कि इसहाक वह उसके साथी अनवर हुसैन, खालिक, सल्लू व दो अन्य व्यक्तियों ने आते ही हमला कर दिया। मोहम्मद इशाक ने कौशल के सिर पर फावड़े की मारी जिससे बचाव करने पर होंठ पर चोट लगी, उसके बाद भी इसहाक फावड़े से वार करता रहा, अनवर, खालिक सरिए से वार करते रहे, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। नौकर मोहित ने छुड़ाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
घायल ने बताया कि जान से मारने की नियत से मेरे सिर पर फावड़े से वार किया, उनसे मेरे पड़ोसी जगदीश मूंदड़ा व मुर्तजा बोहरा ने हमें छुड़वाया नहीं तो वह जान से मार देते। घायल कौशल के अनुसार इसाक व उसके बीच प्रॉपर्टी को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इसलिए वह उसे जान से मारना चाहता है। पुलिस ने घायल के पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 323, 452, 143, 307 आईपीसी में मामला दर्ज किया है। मामले में अनुसंधान जारी है। 

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...