बून्दी,17 अक्टूबर
बेहतरीन बून्दी कार्यक्रम के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने, पुरातात्विक स्थलों का संरक्षण, जागरूकता आदि उद्देश्यों से जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में बेहतरीन बून्दी के वीडियो की लाॅन्चिंग की गई। बून्दी रनिंग क्लब अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर कर वीडियो की लाॅन्चिंग की गई ।
उक्त वीडियो बून्दी रनिंग क्लब एवं लाल योग के संयुक्त सहयोग से तैयार किया गया है। रनिंग क्लब विगत 3 वर्षों से बून्दी में रनिंग, साइकिल,योग,ट्रैकिंग आदि के माध्यम से लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहा है। साथ ही पौधारोपण एवं हेरिटेज स्थलों पर ट्रैकिंग के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहा है। ‘लाल योग’ के माध्यम से योगासन, षटकर्म आदि द्वारा लोगों को योग से जोड़ने हेतु प्रयासरत है।इस अवसर पर रनिंग क्लब उपाध्यक्ष सन्नी चौधरी,योग गुरु दीपक गुर्जर, सदस्य डॉ. जुनेद अख्तर, भूपेन्द्र योगी, जुड़ो कोच शुभम सैनी,दीपक बैरागी, गोविन्द प्रजापत,अजीम खान,कनक माहेश्वरी, प्रांशु सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment