ad

Sunday, October 23, 2022

दुघर्टना से बालिका की दर्दनाक मौत से आक्रोशित होकर मोर्चरी के बाहर दिया धरना 5 लाख मुआवजा राशि व अवेध पार्किंग हटाने पर बनी सहमति

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि
भाजपा नेता रुपेश शर्मा की अगुवाई में मासूम बालिका की दर्दनाक मौत से आक्रोशित होकर पीड़ित परिजनों ने मोर्चरी के बाहर धरना देकर जोरदार नारेबाजी की, मृतक बालिका के परिजनों को मुआवजा देने व बायपास रोड से अवैध पार्किंग हटाने की मांग को लेकर दीया धरना नगर परिषद के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी, आज दिन में 2 बजे करीब भेरूलाल महावर अपनी पत्नी मंजू व 5 वर्षीय रिद्धि व 3 वर्षीय आरती के साथ दीपावली की खरीदारी कर मोटरसाइकिल से बाईपास होकर अपने घर उदालिया की डूंगरी जा रहे थे की बायपास रोड पर ट्रक यूनियन के अचानक सामने से तेज गति से आ रहे ट्रोले ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिस वजह से 3 वर्षीय बालिका आरती उछलकर ट्रक के टायर के नीचे आ गई जिससे उसकी कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, एवं मृतक बालिका के पिता भेरुलाल महावर एवं पत्नी मंजू को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जिसकी सूचना पर घायलों से मिलने पहुंचे भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने घायलों के हालाचाल जाने परिवार काफी गरीब व मजदूर तबके का होने पर आर्थिक सहायता के लिए पीड़ित परिजनों के साथ मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए
फोन पर वार्ता होने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश चौधरी से सर्किट हाउस जाकर भाजपा नेता रुपेश शर्मा एवं पीड़ित परिजनों ने वार्ता की जहां पर मुआवजा राशि को लेकर संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिलने पर वापस मोर्चरी के बाहर आकर धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे

नगर परिषद मुर्दाबाद के भी लगे नारे नगर परिषद की मिलीभगत से बायपास रोड पर दोनों तरफ अवैध रूप से ट्रको का जमावड़ा होने का भी आरोप लगाया
मृतक बालिका को इंसाफ देने की मांग व पीड़ित दलित परिवार को मुआवजा देने की मांग व बाईपास से अवैध ट्रक का जमावड़ा हटाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी करते रहे
सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सोहनलाल व तहसीलदार से सकारात्मक वार्ता हुई जिसमें पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया, पुलिस अधीक्षक जय यादव ने भी फोन पर मुआवजा राशि दिलवाने में सहायता दिलाने के लिए आश्वस्त किया, पीड़ित परिजनों व प्रशासन के बीच बनी सहमति के बाद बालिका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया, प्रदर्शन की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल शहर कोतवाल सहदेव सिंह सहित मौके पर पहुंचा भारी पुलिस जाब्ता
इस दौरान प्रभात जैन पीयूष शर्मा लोकेश सुमन राजवीर नागर रामदयाल मीणा सहित 2 दर्जन से अधिक परिजन व मोहल्ले वासी मौजूद रहे,

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...