ad

Sunday, October 30, 2022

युथ क्लब,बूँदी के PD गोसेवक नीरज कुशवाह का सेवा कार्य कर मनाया जन्मदिन

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
गौवंश की सेवा,भोजन वितरण,जिला चिकित्सालय मे फल वितरण पश्चात ज़रूरत के दोरान रक्तदान करने का लिया मित्रों ने संकल्प
 युथ क्लब के नीरज कुशवाह का जन्मदिन युथ क्लब के सदस्यो एंव मित्रो द्वारा मनाया गया,क्लब के कृष्णा पटवा ने बताया की सर्वप्रथम बूंदीवासीयों के सुख-समद्दि की कामना को लेकर मानधाता बालाजी के दर्शन कर पुजा अर्चना करी गयी,उसके पश्तात जंगम जी की बगीची मे गायों को हरा-चारा खिलाकर,खोजा गैट रोड गणेश जी मंदिर मे निर्धन लोगो को भोजन उपलब्ध करवाकर जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक मे मित्रो सहित रक्तदान करने का संकल्प लिया उसके पश्चात जनाना वार्ड मे भर्ती रोगीयों को फल वितरण किया गया जन्मदिन के अवसर पर सेवा कार्य कर अमित ने बताया की मानव सेवा के परोपकार के लिये प्रत्येक मानव को अपना सामाजिक कर्तव्य मानकर आगे आना चाहिये 
सेवा कार्यो के दोरान भाजपा नेता रूपेश शर्मा,एड.मुकेश जोशी,युथ क्लब अदेयक्ष प्रभात जैन,कविश यादव,अंशु दाधिच,विशाल पटवा,अमित गौतम शिवा,शुभम शृंगी,अभिषेक हाड़ा,नकुल सिंह,विशाल कुशवाह गुद्दु सहित 
अन्य मित्रगण मोज़ुद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...