बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री भाजपा के स्तंभ श्री सुरेश जी अग्रवाल का जन्मदिन आज राव भाव सिंह जी पुरानी कोतवाली में पूर्व पार्षद राजेश शेरगढ़िया सदर बाजार अध्यक्ष अनिल नंदवाना पार्षद मोनिका शेरगडिया के नेतृत्व में सदर बाजार व्यापार संघ ने मनाया
इस अवसर पर अग्रवाल का पूर्व पार्षद ने साफा बांधकर अभिनंदन किया नंदवाना ने मुंह मीठा करा कर माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया इससे पूर्व अग्रवाल ने बाबा राव भाव सिंह जी के चरणों में धोक लगाई वह बूंदी की खुशहाली और समृद्धि की कामना की इस अवसर पर पत्रकार संदीप व्यास बृज नारायण सेन भाजपा महिला अध्यक्ष संध्या शर्मा भोलू शर्मा मनीष टेलर, गणेश वर्मा अंकुर जैन नंदलाल सैनी पंडित रोहित दाधीच सदर बाजार व्यापार संघ से जुड़े लोग मौजूद रहे सदर बाजार व्यापार संघ ने बाबा राव भाव जी के स्थान पर कामना की कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर शीघ्र ही अग्रवाल आसीन हो ताकि पार्टी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच सके।
श्री अग्रवाल की पार्टी के कार्यकर्तों पर सामंजस्य व पकड़ है व कार्यकर्ताओं की समस्याओं की सुनकर निस्तारण का प्रयास करते है
वर्तमान में भाजपा में कई असंतुष्ट लोग है जो भाजपाई होते हुए भी कुछ लोगो के कारण पार्टी से दूरी बनाए हुए है श्री अग्रवाल में क्षमता है उन्हें एक मंच पर लाने की श्रीअग्रवाल बहुत ही सुलझे हुए व्यक्तित्व के भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता है वह उनकी छवि पूरे जिले में साफ बेदाग साफ-सुथरी छवि मानी जाती है।
No comments:
Post a Comment