ad

Monday, October 17, 2022

बूंदी की चार लेखिकाओं रेखा शर्मा,उम्मेहबीबा , डाॅ सुलोचना शर्मा ,अर्चना धाभाई का सवाईमाधोपुर में सम्मान

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
पाती अपनों की मुहिम के अंतर्गत रणथंभौर नेशनल रिसॉर्ट सवाईमाधोपुर में आयोजित "माटी की पाती मेरे नाम" तथा " एक पाती दादा दादी नाना नानी के नाम " पुस्तकों के विमोचन तथा अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के सम्मान समारोह में बूंदी की चार लेखिकाओं को पुस्तक, प्रमाणपत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। "पाती दादा दादी,नाना नानी के नाम स्मृतियों के झरोखों से "पुस्तक के लिए रेखा शर्मा तथा अर्चना धाभाई को, इसी क्रम में "माटी की पुकार" पुस्तक हेतु डॉ सुलोचना तथा उम्मेहबीबा जिलानी को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सवाईमाधोपुर कलेक्टर सुरेशकुमार ओला,अध्यक्ष प्रवर अधीक्षक जयपुर प्रियंका गुप्ता,विशिष्ट अतिथि पत्रकार अशोक सक्सेना , डॉ रमेश चंद मीणा बूंदी, उपजिला कलेक्टर सवाई माधोपुर तथा चौथ का बरवाड़ा , डॉ अखिलेश पालारिया संयोजक डॉ सूरज सिंह नेगी, डॉ मीना सिरोला ,चंद्र मोहन उपाध्याय रहे । इस भव्य कार्यक्रम में जयपुर ,अजमेर, टोंक ,जोधपुर, दिल्ली, गुड़गांव नागौर ,गुजरात तथा अन्य स्थानों से आए साहित्य कारों ने अपनी उपस्थिति दी ।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...