ad

Sunday, October 16, 2022

संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा सदर बाजार सीसी रोड निर्माण के कार्य को प्रारंभ करने पर पूर्व वित्त मंत्री हरिमोहन शर्मा व सभापति मधु नुवाल का किया स्वागत

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
संयुक्त व्यापार महासंघ के सचिव प्रशांत मोदी ने बताया कि काफी लंबे समय से सदर बाजार सीसी रोड व इंदिरा मार्केट एवं पुरानी धान मंडी बाजार के रोड निर्माण की मांग चल रही थी उसी को लेकर कुछ दिनों से संयुक्त व्यापार संघ व जनता जनार्दन द्वारा निरंतर आंदोलन कीए जा रही थी कुछ दिनों पूर्व सदर बाजार रोड के निर्माण के लिए काफी राजनीतिक उठापटक चल रही थी उस समय सभी राजनीतिक संगठनों के लिए रोड निर्माण को लेकर संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा गया था कि जो भी राजनीतिक जिम्मेदार बाजार के रोड का कार्य सर्वप्रथम प्रारंभ कराया उसका संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा स्वागत नागरिक अभिनंदन करवाया जाएगा ।
उसी के अनुसार सदर बाजार सीसी रोड़ निर्माण व इंदिरा मार्केट पुरानी धान मंडी रोड पैच वर्क करवाने पर सदर बाजार के यहां किए गए रोड के शिलान्यास के साथ संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा पूर्व वित्त मंत्री हरिमोहन शर्मा, सभापति मधु नुवाल का स्वागत किया गया ।
शिलान्यास कार्यक्रम समिति के द्वारा मंच पर संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन का व्यापारी एवं जनहित के लिए किए जाने वाले प्रयास कार्यों के लिए माला पहनाकर स्वागत किया गया। 
इसी के साथ ही संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा रोड निर्माण के लिए सबसे ज्यादा जनता जनार्दन व व्यापारी की आवाज आंदोलन स्वरूप उठाने मैं सहयोग करने वाले भाजपा के रूपेश शर्मा व बूंदी विधानसभा विधायक अशोक डोगरा जिन्होंने अल्प समय में विधायक कोष से सदर बाजार रोड के निर्माण के लिए अनुशंसा जारी की गई थी का भी धन्यवाद दिया गया ।
इस दौरान संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, संरक्षक जगदीश राजपुरोहित, सचिव प्रशांत मोदी, सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना, सलाहकार राजेश शेरगढ़िया, उपाध्यक्ष अंकित जैन,सचिव रिषभ भंडारी, कोटा रोड व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदीप गलानी, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, जीतेन्द्र ललवानी, फुट वियर एसोसिएशन उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम बायर, प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन संरक्षक मुकेश जैन, कपड़ा व्यापार संघ से शक्ति तोषनीवाल,होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष रेवती रमण बिरला, इंद्रा मार्केट व्यापार संघ उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल, मोटर पार्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम स्वामी, ट्रेक्टर मेकेनिक व्यापार संघ उपाध्यक्ष मोहन चौहान आदि सदस्य उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...