ad

Saturday, October 15, 2022

बूंदी बंद की चेतावनी ने जनप्रतिनिधियों व सरकार के कारिंदो की निंद्रा को तोड़ने का किया काम


राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़) बुंदी
शहर में पक्की सड़कों के निर्माण के लिए स्पेशल स्वीकृति को भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने बताया सुखद खबर सरकार द्वारा बूंदी शहर के सदर बाजार सहित दो पक्की सड़कों के निर्माण के लिए स्पेशल स्वीकृति मंजूर किए जाने को सुखद खबर बताते हुए भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने कहा कि जर्जर गड्डे युक्त बदहाल सड़कों की वजह से चोटिल हुये सैकड़ों लोगों सहित सड़कों के नवनिर्माण के मामले को लेकर कई धरने, प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान, दण्डवत यात्रा व बूंदी बंद की घोषणा जेसे कठोर कदम उठाने के निर्णय लेने का ही परिणाम हे कि सरकार ने सड़क निर्माण की स्पेशल स्वीकृति जारी की है। अन्यथा बूंदी नगर परिषद सहित स्थानीय जिला प्रशासन व सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही थी लेकिन प्रदर्शन एवं बूंदी बंद की चेतावनी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सरकार के कारिंदो की तंद्रा को तोड़ने का काम किया है। भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में बिना लड़े कुछ हासिल नही होता इस बात का प्रमाण बूंदी में सड़कों की दुर्दशा में सुधार को लेकर पिछले 3 माह से अनवरत जारी बूंदी वासियों द्वारा किया गया संघर्ष हे। परंतु अभी यें बूंदी वासियों के संघर्ष की आधी जीत हैं। सड़कों को गड्डों से मुक्त करो अभियान संघर्ष समिति संयोजक रूपेश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में अन्य स्थानों पर भी गड्डों युक्त जर्जर हो चुकी सड़कों के नवनिर्माण कराने के लिए सरकार जल्द से जल्द निर्णय ले अन्यथा मजबूरन हमें फिर से सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...