शहर में पक्की सड़कों के निर्माण के लिए स्पेशल स्वीकृति को भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने बताया सुखद खबर सरकार द्वारा बूंदी शहर के सदर बाजार सहित दो पक्की सड़कों के निर्माण के लिए स्पेशल स्वीकृति मंजूर किए जाने को सुखद खबर बताते हुए भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने कहा कि जर्जर गड्डे युक्त बदहाल सड़कों की वजह से चोटिल हुये सैकड़ों लोगों सहित सड़कों के नवनिर्माण के मामले को लेकर कई धरने, प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान, दण्डवत यात्रा व बूंदी बंद की घोषणा जेसे कठोर कदम उठाने के निर्णय लेने का ही परिणाम हे कि सरकार ने सड़क निर्माण की स्पेशल स्वीकृति जारी की है। अन्यथा बूंदी नगर परिषद सहित स्थानीय जिला प्रशासन व सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही थी लेकिन प्रदर्शन एवं बूंदी बंद की चेतावनी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सरकार के कारिंदो की तंद्रा को तोड़ने का काम किया है। भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में बिना लड़े कुछ हासिल नही होता इस बात का प्रमाण बूंदी में सड़कों की दुर्दशा में सुधार को लेकर पिछले 3 माह से अनवरत जारी बूंदी वासियों द्वारा किया गया संघर्ष हे। परंतु अभी यें बूंदी वासियों के संघर्ष की आधी जीत हैं। सड़कों को गड्डों से मुक्त करो अभियान संघर्ष समिति संयोजक रूपेश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में अन्य स्थानों पर भी गड्डों युक्त जर्जर हो चुकी सड़कों के नवनिर्माण कराने के लिए सरकार जल्द से जल्द निर्णय ले अन्यथा मजबूरन हमें फिर से सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त पर...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शादीश...
No comments:
Post a Comment