ad

Saturday, November 12, 2022

ऐतिहासिक 84 खंभों की छतरी पर कलाकारों की प्रस्तुतियो से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, कोंग्रेस नेता भरत शर्मा ने की शिरकत

संवादाता राजेश खोईवाल
राजस्थान टीवी न्यूज
बूंदी, 12 नवंबर। बूंदी महोत्सव के तहत शनिवार को ऐतिहासिक चौरासी खंभों की छतरी पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मशहूर गायक सवाई भाट ने गीतों की स्वर लहरियां बिखेर कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं हीरने त्रिवेदी ने अपनी प्रस्तुतियांे से लोगों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने शिरकत की। 
 कार्यक्रम की शुरूआत तोषनीवाल गु्रप के योग डांस से हुई। इसमें गु्रप के कलाओं ने मंच पर संगीत की धुनों पर विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया। इसके बाद उर्वशी अरोड़ा ने अपने गीत मेरे मेहबूब कयामत होगी......, चुरा लिया है तुमने जो दिल को..... की प्रस्तुतियों से दर्शक झूम उठे। वहीं सवाई भाट ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समा बांध दिया। इंडियन आईडल फेम सवाई भाट ने कार्यक्रम में हिंदी फिल्मी गानों और सूफी हिंदी म्यूजिक पर अपनी मखमली आवाज से देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा, तो वहीं हास्य कलाकार हिरेन त्रिवेदी ने भी अपने साथी पात्र बंदर के साथ दी गई प्रस्तुति और मिमिक्री से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया. कार्यक्रम मे गायक सवाई भाट ने ‘तेरी दीवानी’ और ‘तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी’ दमा दम.. लाली मेरी लाल जैसे गानों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। 
 कार्यक्रम से पूर्व पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल ने स्वीप के जागरूकता फ्लेक्स का विमोचन किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, राज्य मेला प्राधिकरण सदस्य भरत शर्मा, नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, केसी वर्मा, पुरूषोत्तम पारीक, अशोक शर्मा तलवास सहित गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश विशिष्ठ एवं बलराम ने किया। बूंदी महोत्सव समिति के सदस्य पुरुषोत्तम पारीक ने कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सभी बूंदी वासियों एवं कलाकारों को धन्यवाद किया
[11/12, 23:30] Purshottm Ji Parik Bhai Sahab: मीठी मनुहार से अभिभूत हुए पावणे
बूंदी, 12 नवंबर। बूंदी महोत्सव के दूसरे दिन भी विविध मनोहारी कार्यक्रमों का दौर जारी रहा। सुखमहल में सुरम्य प्राकृतिक छटा के बीच देशी विदेशी पावणों की देशी व्यंजनांे से मनुहार की गई। नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मेहमानों की खातिरदारी करते हुए उन्हें हाड़ौती के पसंदीदा व्यंजन कत्त बाफले से सत्कार किया। 
 कार्यक्रमें पावणों को साफे बांधे गए। तिलक किया। पर्यटकों को रोली अक्षत का टीका किया और रक्षा सूत्रा बांधे। संस्कृति संस्था की ओर से शालिनी विजय एवं सहयोगी सदस्यों ने विदेशी सैलानियों का स्वागत किया। उन्हें रोली का टीका लगाकर मुंह मीठा कराया। विदेशी महिलाओं को चूड़िया पहनाई गई और मेंहदी से हाथ सजाए गए, जिससे वे फूली न समाई। विदेशी मेहमान इस मान मनुहार से बहुत अभिभूत नजर आए और इस आयोजन को सराहते रहे। 
 कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य और अन्य नृत्य गीतों से समा बांधा। विदेशी सैलानी लोक कलाकारों के साथ थिरकते दिखे। इस अवसर पर इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, बूंदी महोत्सव समिति सदस्य पुरूषोत्तम पारीक, के.सी.वर्मा, विजयराज सिंह, सुमन आदित्य, अशोक शर्मा तलवास, पार्षद मनीष सिंह, पूर्व पार्षद पेंशू सिंह, रानी यादव, मंजू जिंदल, जिला रसद अधिकारी शिवजीराज जाट, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...