ad

Sunday, November 13, 2022

पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत ने कहा बूंदी में ऐतिहासिक होगी भारत जोड़ो यात्रा


संवादाता राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी
सर्किट हाउस में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत व पीसीसी सदस्य और अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन सत्येस शर्मा ने प्रेस वार्ता की उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में अनवरत चल रही भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में जो माहौल बनाया है उसका प्रभाव आमजन में गहराई से स्पष्ट दिखाई दे रहा है समाज के सभी वर्गों के लोग चाहे वे सिविल सोसायटी हों, रंगकर्मी हो, सिने जगत के लोग हों, खिलाड़ी हों या पूर्व सैनिक हों - सब लोग बहुत ही उत्साह के साथ यात्रा को अपना समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी जी के चेहरे पर जो तेज और शांति दिखाई दे रही है वह एक तपस्वी में ही होना संभव है। देश के समस्त कांग्रेसजन इस यज्ञ में अपनी अपनी आहूति देकर राहुल जी के हाथ मजबूत करने में जुटे हैं क्योंकि हम ये मानते हैं कि देश में चल रही तानाशाही और फासीवाद से केवल और केवल राहुल जी ही लड़ने में सक्षम हैं।
      आगामी तीन सप्ताह बाद "भारत जोड़ो यात्रा" राजस्थान के झालावाड़ जिले में प्रवेश करेगी और झालावाड़, कोटा, बूंदी होते हुए दौसा, अलवर के रास्ते राजस्थान में लगभग तीन सप्ताह यात्रा का कार्यक्रम रहेगा। समस्त कांग्रेसजन राजस्थान में यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल करने के लिए कृतसंकल्प हैं और निश्चित ही यात्रा अत्यंत सफल होगी।
  प्रेस वार्ता में तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गयासुद्दीन भट्टी S C कांग्रेस के बूंदी ब्लाक अध्यक्ष अध्यक्ष महादेव मेघवाल आदि कार्यकर्ता शामिल रहे

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...