ad

Sunday, December 4, 2022

सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कलेक्टर आवास पर डाला डेरा गौभक्तों की सभी मांगों को जिला प्रशासन ने माना 7 दिन में होगा नंदी शाला की भूमि का समाधान.


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
गोपाल गौ सेवा संस्थान बूंदी के गौ सेवकों द्वारा नंदीशाला की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने पर गौसेवकों के निमंत्रण पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा,श्री श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद महाराज, केशोरायपाटन विधायक श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल पहुंचे गौसेवकों ने सभी को माला पहना स्वागत किया 
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा कहाँ कि गौमाता और गौसेवकों का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं जो गौसेवकों को गौमाता के लिए 14 धरने दिन पर बैठना पड़े चलों कलेक्टर के पास इतने में ही सांसद किरोड़ीलाल मीणा केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल , स्वामी सच्चिदानंद महाराज, मुकेश माधवानी, रुपेश शर्मा, भगवान लाडला राजेश खोईवाल गौसेवकों के साथ नारेबाजी करते हुए पैदल ही रवाना होकर जिला कलेक्टर आवास पर पहुंचे और डेरा डाल दिया कहाँ कि हम आज समाधान लेकर उठेंगे इतनें में कलेक्ट्रेट आवास पर पहुंचते ही एडीएम ने तुरंत पहुंचकर वार्ता कि और जिला कलेक्टर ने गौसेवकों का प्रतिनिधिमंडल अपने आवास में बुलाकर वार्ता की प्रशासन से गौसेवकों की सभी मांगे पर सहमति बनी जिसमें पूर्व में चयनित नंदीशाला के संबंध में 7 दिन में निर्णय करेंगे गौ सेवकों की मांग के अनुसार भूमि आवंटन कर दिया जाएगा 
गौ सेवकों की मांगों पर बनीं सहमति दिन में होगा समाधान दर्ज मुकदमे होंगे वापस संयुक्त निदेशक व पशु चिकित्सा अधिकारी करेंगे पूरा सहयोग
गोपाल गौ सेवा संस्थान बुंदी के सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि हमारे तय कार्यक्रम के अनुसार सांसद डा. किरोड़ीलाल मीणा व विधायक चद्रकांता मेघवाल स्वामी सच्चिदानंद गिरी ने धरना स्थल पर पहुँच कर हम गौ सेवकों का समर्थन दिया और सांसद महोदय के सानिध्य में जिला कलेक्टर आवास पर पहुंचकर पढाव डाला जिसके पश्चात जिला कलेक्टर ने आवास के अंदर बुलाकर हमारी सभी 3 मांगे मानी ली जिसमें 
1. जिला प्रशासन नन्दीशाला निर्माण के लिए 7 दिन में भुमि देगा 
2. गौसेवकों पर दर्ज मुकदमे वापिस होंगे 
3. बूंदी में घायल व दुर्घटनाग्रस्त गोवंश की सेवा यथावत करते रहेंगे और संयुक्त निदेशक वह चिकित्सा अधिकारी पूरी मदद करेंगे नाजायज परेशान नहीं करेंगे जिला कलेक्टर के वार्ता के पश्चात हमने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया है और 7 दिन पश्चात वार्ता अनुसार जिला कलेक्टर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो सांसद महोदय डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा दोबारा आएंगे और हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे

संस्था के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा ने कहां की गौ माता के लिए एक मंच पर नहीं आ ना सके ऐसे बूंदी के कथित नेताओं को धिक्कार है उनको गौ माता के अपमान का नतीजा आगामी चुनाव में भुगतने को मिलेगा तथा धरना स्थल पर पहुंचकर सहयोग देने वाले समाजसेवी , जनप्रतिनिधि किसान माता- बहने को गौमाता के लिए समर्थन देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

धरना स्थल पर प्रतिपक्ष नेता मुकेश माधवानी, भाजपा नेता रुपेश शर्मा नगर पालिका पूर्व चेयरमैन भगवान लाडला , नंदसिंह सोलंकी, प्रहलाद मीणा लोकतंत्र गुर्जर एडवोकेट ओम मेघवाल भवानी शंकर बलराम मीणा मधु यादव सूरज गुज्जर लखन गौतम कौशल यादव, दीपक सिंह , राजेश खोईवाल मीरा जोगी ,राधिका जांगिड़ लोकेश कुमारी आदि बड़ी संख्या में गौ सेवक मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...