ad

Friday, December 16, 2022

पं. उदयलाल शास्त्री की प्रथम पुण्यतिथि पर 76 यूनिट रक्तदान हुआ

सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
रूसा प्रभारी डॉ. बी.के. शर्मा, डॉ. दिलीप राठौड़ व ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा के सहयोग से रूसा व आईक्यूएसी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में बूंदी गवर्नमेंट कॉलेज के सेमिनार हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 76 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
रक्तदान की शुरुआत स्व.उदयलाल शास्त्री की तस्वीर पर प्राचार्य डॉ.एन.के. जैतवाल, डॉ.बी.के. शर्मा, डॉ. दिलीप राठौड़, डॉ. रघुराज परिहार, डॉ. राजेंद्र मीणा,प्रमोद दत्त राजौरा, हरिनारायण दाधीच, योगेंद्र जोशी,रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर व अतिथि गणों ने पुष्प अर्पित करके रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया।
*इन रक्तवीरों ने किया रक्तदान*
डॉ. बी. के. शर्मा, डॉ.दिलीप राठौड़, डॉ.नरेश शर्मा, डॉ. मुकेश मीणा,अनिता जोशी,मनीषा मीणा,राममाला मीणा,अनिता जोशी, सोना मीणा, दिव्या गुरवानी, अंशिका जैन,कोमल मीणा,हंसराज,अर्जुन,अटल कुमार, दीपक टेलर, अमित सिंह,दीपक सेन,विशाल प्रजापत,आदित्य राठौर,कुलदीप जांगिड़,विकास कुमार,आसाराम माली,सुखलाल सैनी,विजेंद्र नागर,हिम्मत रायका,तरुण कुमार,रामदत्त मीणा,यागवेंद्र जोशी,महावीर सैनी,भोला शंकर,साहिल गोरी,काममिल अंसारी, मनीषा मीणा,चिराग शर्मा,महेंद्र कुमार मेहरा,सीमा झाला, निखिल शर्मा,अभ्यसिंह मीणा,अर्पित गौतम,अनिल कुमार मीणा,विक्रम बंजारा,मनराज मीणा,परवेज अख्तर,शाहिद,नितेश,विकास जांगिड़,विकास मीणा,योगेश चौहान,योगेश मेहरा,शैलेश शर्मा,सादान गोरी,हिमांशु कुम्हार,आनंद गौतम,राजूलाल सैनी,विशाल सैनी,कुंज बिहारी, विनोद कुमार प्रजापति,दिनेश कुमार मीणा,बीरमदेव,अंकित गौतम,देवेश मालव,प्रांजल मिश्रा,बन्टी बैरवा,साहिल अख्तर,खुशीराम कुमावत, शैलेश सैनी, कुलदीप सिंह,राजेंद्र सुमन,सौरभ कुमार,विजय किशन,मोहम्मद अदनान,अब्दुल वहाब,फरहान अख्तर,अभिलेश शर्मा,नवेद अख्तर, हेमंत कुमार आदि रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
रक्त संग्रहित करने के लिए बूंदी ब्लड बैंक की टीम के स्टाफ डॉक्टर गजेंद्र व्यास, नर्सिंग ऑफिसर कैलाश वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर राम लक्ष्मण मीणा, लैब टेक्नीशियन जाकिर हुसैन, लैब सहायक दुष्यंत दीक्षित, काउंसलर किरण सुमन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शंभू, वाहन चालक आदिल व कन्हैया लाल ने 76 यूनिट रक्त संग्रहित किया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...