ad

Sunday, December 11, 2022

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में रैगर समाज की अनदेखी से रैगर समाज ने जताई नाराजगी


राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी
अखिल भारतीय रैगर महासभा की मीटिंग का आयोजन भूतपूर्व चेयरमैन मोटू लाल वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें समाज मैं व्याप्त कुर्तियां के संबंध में चर्चा की गई साथी ही आगामी 25 दिसंबर को महासभा के चुनाव के संबंध में चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के संबंध में विचार विमर्श किया राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो अभियान की पैदल यात्रा में जो की के पाटन में विधानसभा में सुरक्षित सीट के पाटन में निकलकर सवाई माधोपुर जिला की सीमा में प्रवेश करने जा रहे हैं उस यात्रा में समाज के बहुत से लोग रेगर समाज के सहभागिता निभा रहे हैं साथ ही साथ चल रहे हैं के पाटन क्षेत्र में ज्यादातर मतदाता कांग्रेस विचारधारा के होने के उपरांत भी जिस उद्देश्य से राहुल गांधी आपकी पैदल यात्रा का उद्देश्य सभी समाजों को जोड़ने का बता रहे हैं लेकिन हमारे रेगर समाज को समाचार पत्रों में किसी तरह का कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है इस बात का समाचार के माध्यम से अखिल भारतीय रैगर महासभा ने रोष प्रकट किया है जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान कर्नल दुर्गा लाल रेगर धोनी लाल रेगर अध्यापक राजपाल सब इंस्पेक्टर सत्यनारायण वर्मा कालू लाल बागोरिया रोशन पार्षद कमलेश वर्मा पार्षद बक्सर लाल चंदोलिया सत्यनारायण वर्मा सोहनलाल वर्मा मुकेश कुमार वर्मा एडवोकेट सबीन अखिल भारतीय रैगर महासभा के द्वारा रोष प्रकट किया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...