ad

Wednesday, December 14, 2022

पुलिस थाना गंगधार के एएर्सआइ के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आराेपी सहित दाे नामजद अभियुक्त गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी

पुलिस थाना गंगधार के एएर्सआइ के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आराेपी सहित दाे नामजद अभियुक्त गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी
संवाददाता राजेश खोईवाल
गंगधार(राजस्थान टीवी न्यूज़): गंगधार थाने के एएसआई से मारपीट मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिंनाक 12 दिसंबर की शाम के
समय थाना गंगधार के एएसआई मय जाप्ता द्वारा जन आक्रोश रैली में कानून व्यवस्था ड्युटी कर वापस कस्बा चौमहला आते समय एक बोलराे व अल्टो कार से आये एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों द्वारा पुलिस जीप पर हमला कर पुलिस जाप्ता के साथ
लडाई झगडा कर मारपीट करने वाले मुख्य अभियुक्त शम्भु सिंह,तुफान सिंह काे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। त्रिलोकचन्द एएसआई थाना
गंगधार द्वारा एक लिखित तहरीर रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि एएसआई मय जीप जाप्ता के भाजपा की जन आक्रोश रैली में डयुटी कर तलावली से पाडलिया जाने के दौरान गांव बिलावली के पास राेड पर से मवेशियों को हटाने की बात को लेकर गोविन्दसिह निवासी बिलावली से कहासुनी की बात को लेकर एएसआई त्रिलोकचन्द मय जाप्ता के बाद डयुटी वापस
चौमहला आते समय करीब 08.10 बजे शाम को झण्डा चौक चौमहला पर जीप बोलेरो व अल्टो कार व मोटरसाईकिल से
15-16 व्यक्ति निवासी बिलावली के आये और आते ही पुलिस जीप के आडे फिरकर रोककर एएसआई को पुलिस जीप से जबरदस्ती नीचे उतारकर एएसआई के साथ मारपीट की। इत्यादी पर प्रकरण स. 305/2022 अपराध धारा
143,341,332,353 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। दौराने अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड व वृत्ताधिकारी वृत्त गंगधार के निकटतम सुपरविजन
में थानाधिकारी थाना गंगधार, डग, उन्हैल के नेतृत्व में टीमों का गठन किया जाकर मुख्य आरोपी सहीत दो नामजद
आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है । गिरफ्तार अभियुक्त तुफान सिंह, शम्भुसिंह निवासी विलावली है, वही अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। इस कार्यवाही में विशेष भूमिका राधेश्याम चौधरी उ.नि. थानाधिकारी थाना गंगधार , मोहनलाल उ.नि. थानाधिकारी उन्हैल, अमरनाथ जोगी उ.नि. थानाधिकारी थाना डग, कांस्टेबल मुकेश कुमा, हंसराज,कुलदीप सिंह,नवल किशाेर,गौरीशंकर की रही।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...