ad

Tuesday, December 27, 2022

खटीक समाज कल्याण बोर्ड की मांग, सौंपा ज्ञापन पुरे राजस्थान के खटीक हुए लामबंद

राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़)
खटीक समाज कल्याण बोर्ड गठन की मांग को लेकर बाड़मेर खटीक समाज प्रमुख डूँगरदास खींची व अध्यक्ष खीमकरण खींची के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बाङमेर को सैकङो की संख्या में खटीक समाज के लोगो ने इकट्ठे होकर ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष खीमकरण खींची ने बताया कि देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन बङी विडंबना है कि अभी भी देश में अश्पृश्यता, भेदभाव, छुआछुत का दंश अनुसूचित जाति का खटीक समाज सहन कर रहा है। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विभिन्न समाजों की दशा सुधारने के लिए माटी कल्याण बोर्ड, विप्र कल्याण बोर्ड, चरम कल्याण बोर्ड, रजक कल्याण बोर्ड, महात्मा ज्योतिबा फुले कल्याण बोर्ड का गठन करके समाजों की दशा सुधारने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज बाङमेर खटीक समाज के सैकड़ों लोगों ने मिलकर जिला कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है।
खटीक समाज सेवा संस्थान बाङमेर के अध्यक्ष राजेन्द्र सामरिया व सचिव देवेंद्र खीची ने संयुक्त बयान में कहा कि खटीक समाज के व्यक्ति फेरी का काम करके, लौहा, प्लास्टिक, कपड़े की मजदूरी करते हैं। ग्रामीण स्तर पर समाज के लोग भेङ-बकरी पालन करके जीवन यापन करते हैं। नि:संदेह खटीक समाज कल्याण बोर्ड गठन के बाद समाज की दशा में सुधार होगा व समाज प्रगति करेगा।
इस अवसर पर नन्दकिशोर खींची, लक्ष्मण चावला, लक्ष्मण खींची, जगदीश चंदेल, राजकुमार बागङी, श्रवणकुमार चंदेल, मनोहर खींची,प्रकाश खींची हमीरपुरा, महेश चंदेल,सुरेश खींची, विक्रम सामरिया, गौतम खींची, अशोक चंदेल,नेमीचन्द चंदेल, रमेश खींची, राणमल खींची, विनोद खींची,राजकमल, गौतम चावला, राजेश खींची, सुनील, ताराचंद नेणीवाल,भंवरलाल, घनश्याम चंदेल,जीतू बागङी, चन्दू बागङी, पुखराज, वीरेंद्र खींची,महेश चंदेल, सुरेश खींची, महेन्द्र खींची,मुकेश चावला, नवीन चंदेल, राजेश चावला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...