ad

Wednesday, December 28, 2022

श्री मांधाता बालाजी मेला आयोजन समिति द्वारा व्यापारियों व आमजन को पीले चावल बांटकर दिया निमंत्रण,

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
श्री मान्धाता मेला समिति द्वारा मेले के सफल आयोजन के संदर्भ में बूंदी शहर के मुख्य बाजारों में व्यापारीयों व धर्म प्रेमियों से बालाजी मेले में सम्मिलित होने के लिए पीले चावल एवं निमंत्रण पत्र देकर जनसंपर्क किया समिति के सदस्यो द्वारा सभी व्यापारियों से मेले में सम्मिलित होने के साथ ही दिनांक 2 जनवरी को मान्धाता बालाजी मेला प्रांगण में आयोजित किए जा रहे 11 से 3 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने का निवेदन किया ऐसे धार्मिक आयोजन में रक्तदान शिविर के कार्यक्रम से कई व्यक्तियों की जान बचाई जा सके ऐसा संकल्प लेकर समिति कार्य कर रही है सम्पर्क के क्रम में शहर के मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट , कोटा रोड ,सब्जी मंडी रोड ,सदर बाजार , केएन सिंह चौराहा आदि शामिल रहे इस दौरान समिति के संरक्षक कालू लाल जांगिड़,टिकम जैन, रुपेश शर्मा, मेला प्रभारी सुनील हाड़ोती, पितांबर शर्मा, संयोजक संदीप श्रृंगी, सह- संयोजक सर्वदमन शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, गौरव भटनागर, प्रभात जैन, अर्जुन गुर्जर,प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, सवपनेश शर्मा, शक्ति तोषनीवाल, प्रदीप गलानी, मनीष शर्मा, अर्जुन गुर्जर, गौरव शर्मा, प्रशांत शर्मा,संदिप देवगन, अमन गोस्वामी, फूलचंद गुर्जर, गौरव वर्मा,कमल सखुजा,नरेश नामा, लोकेश भल्ला,राजवीर,विदित, शिवम,हनुमान वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे यह जानकारी श्री मांधाता बालाजी मेला आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रशांत मोदी द्वारा जारी कि गई

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...