बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
ग्राम पंचायत सांवतगढ़ के ग्राम निमोद में मीणा समाज द्वारा आयोजित ठाकुर जी महाराज की तिथि बंधन व रामधुनी के गुणावती कार्यक्रम में पंचायत समिति हिंडोली प्रधान कृष्णा माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य अर्चना कवर हाडा व विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हेमराज राठौर , भाजपा नेता लोकेश किराड व ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष गिर्राज मीणा रहे ।प्रधान कृष्णा माहेश्वरी ने सम्बोधित करते हुए कहा की इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में सामाजिक सौहार्द व आपसी भाईचारा बना रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाड़ा ने कहा की ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण अंचल में होते रहने चाहिए इससे सामाजिक समरसता बनी रहती है व भाईचारा बना रहता है। पंचायत समिति सदस्य ने ग्राम में विकास कार्य के लिए ₹ 5 लाख रू पञ्चायत समिति मद से दिलवाने की घोषणा की तथा कहा की जो भी मेरे से बनेगा वह कार्य जनहित में किया जाएगा । विशिष्ट अतिथि राठौर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भगवान में आस्था ही व्यक्ति का सच्चा गुण व समरसता का प्रतीक होता है सहयोग और परोपकार की भावना से ही व्यक्ति के गुण और आचरण का पता चलता है अंत में कार्यक्रम से जुड़े हुए मीणा समाज के भंवर लाल मीणा ,जगदीश प्रसाद मीणा ,गिरिराज प्रसाद मीणा, ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार कर। कार्यकर्म में आने पर आभार जताया
No comments:
Post a Comment