कॉंग्रेस सरकार के खिलाफ पेपर लीक के खिलाफ हिण्डोली तहसील के भाजपा कार्यकर्ताओं भाजपा नेता ओम धगाल के नेतृत्व में बस स्टेण्ड हिण्डोली के बालाजी के यहाँ एकत्रित हुए जहाँ पर कार्यकर्ताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जहाँ से कार्यकर्ता पैदल नारेबाजी करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुँचे वहाँ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला का पुतला दहन किया व तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
युवा नेता ओम धगाल कहां की राजस्थान में पेपर लीक मामले सरकार द्वारा प्रायोजित है सरकार इन मामलों को रोक पाने में सफल रही है पर्चा लीक होना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कालूलाल जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठे वादे कर कर सरकार सत्ता में आ गई 4 साल में 16 बार पेपर लीक हो चुके है युवा साथियों का भविष्य खराब हो चुका है
सी पी गुंजल ने कहा कि कांग्रेस सरकार से राजस्थान का हर वर्ग पीड़ित है सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए
इस दौरान जिलाध्यक्ष छितर लाल राणा,सीताराम सैनी,मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर सैनी,अशोक शर्मा,पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवान गुर्जर,मनोज यादव,भेरू प्रकाश माहेश्वरी,राधेश्याम गुप्ता, सत्यप्रकाश शर्मा,नितेश खटोड़,महेन्द्र गहलोत,मनमहेश सेन,मनीष जैन,रमेश पारीक,हीरालाल गुर्जर,भवर लाल चौधरी,रामकरण सैनी,मुकेश कुमावत,पारस लोधा,सोनू मीणा, सौरभ मेवाड़ा,नितेश गौत्तम,गोपाल नागर,महादेव गुर्जर,कन्हैया बोया,महावीर मीणा,ऋषभ शर्मा पापू गुर्जर,नीम लाल गुर्जर,आदि सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता व युवा मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment