बाड़मेर (राजस्थान टीवी न्यूज़) मानवता क्रांति पे प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन एव कार्यशाला गलोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड समारोह 2023 के पोस्टर का किया पोस्टर बैनर का विमोचन जामा मस्जिद के पेश ईमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्धिकी, किशोरसिंह राठौड़, ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी सयोजक भुट्टाखान जुनेजा, DMOW अमीन खान समेजा सिद्धिक भईया, साथी रक्तदाता समूह के अबरार मोहम्मद, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, रेवंतसिंह भाटी खारिया, हज सेवक बच्चू खान, इनायत खान नोहडी, फिरोज राजड,रफीक मोहम्मद कोटवाल, रक्तवीर कांतिलाल खत्री,एंबुल्स पायलट देवेंद्र कुमार,के सानिध्य में किया गया पोस्टर का विमोचन
बीकानेर में राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट और परहित सेवा समिति ट्रस्ट एवं कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा 11 से 12 मार्च को ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवार्ड 2023 प्रथम राष्ट्रीय मानवता क्रांति पर राष्ट्रीय अधिवेशन एवं वर्कशॉप का ..... बीकानेर के नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह फिलैंथरोपिस्ट पूर्व सैनिक एक्सक्लुसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर प्रेरणा से किया जा रहा है इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों के 780 जिलों से राजस्थान की 363 तहसीलों से विश्व भर से लगभग 200 देशों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को ज्यूरी पैनल कमेटी के द्वारा चयनित करके आमंत्रित किया जा रहा हैइस कार्यक्रम के भारतीय कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूनम कुमारी अंतर्राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सऊदी अरब से लतीफ थेची कोई भी समझ करे करता अपनी प्रोफाइल और इन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 31 दिसंबर तक दिए हुए ईमेल आईडी पर भेज सकता है
इस दौरान महेंद्रसिंह, सुभान राजड़, हाजी हमीद,आरीफ खान हाले पोतरा, इशाक खान, इल्मदीन मिस्त्री, सलमान खान मांगलिया, स्वरूपसिंह,ओम सिंह, शौकत खान, बिलाल खान, हाजी मुस्ताक, इलियास खान, निजाम शाह,जसूखा व कई युवा साथी मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment