ad

Monday, December 26, 2022

कोंग्रेस विधायक बाबूलाल नागर व भाजपा सांसद डॉ मनोज राजोरा ने खटीक छात्रावास दिलवाने का लिया संकल्प, जयपुर में लगा खटीक समाज का महाकुंभ

 
राजेश खोईवाल
बुंदी (मातृभूमि न्यूज) जयपुर में लगा खटीक समाज का महाकुंभ
राजस्थान खटीक समाज महासमिति की ओर से 25 दिसंबर 2022 को खटीक समाज की सभा का आयोजन दूदू विधायक बाबूलाल नागर की अध्यक्षता में किया गया, सभा के प्रारम्भ में अध्यक्ष भगवान सहाय सामरिया ने कहा कि काफी समय से महासमिति के चुनाव न होने पर रजिस्ट्रार ने पत्र लिखा है,समाज से आग्रह है नये पदाधिकारियो का चुनाव कर ले चुनाव अधिकारी सुंदरलाल ओसवाल ने इच्छुकों से आवेदन पत्र भरने के लिए कहा और उसके उपरान्त उन्होंने आज ही निम्न निर्वाचित टीम की घोषणा की अध्यक्ष-भगवान सहाय परिडवाल उपाध्यक्ष-उमेश नाराणिया, मंत्री -राजेश नागोरा, और कमल पहाड़िया कोषाध्यक्ष सहित 11 लोगों की कार्यकारिणीबनाई जिसमें नाथू सिंह किराड़, विकास नागर, राजेश खटीक, हनुमान सहाय दायमा, बृजेश असवाल पत्रकार, कांतिलाल चंदेल, विजेंद्र परेवा आदि कार्यकारणी की घोषणा की
मुख्यमंत्री के सलाहकार दूदू विधायक बाबूलाल नागर एवं धौलपुर करौली के सांसद डॉ मनोज राजौरा, दिल्ली के पूर्व विधायक मालाराम गंगवाल का बेहतरीन सानिध्य मिला।ठगेला ने फैडरेशन की ओर से नेतराम ठगेला समाज हित में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
खटीक समाज के हजारों लोगों ने विधायक बाबू लाल नागर के खटीक छात्रावास की जमीन दिलाने के प्रयासों की सराहना की सांसद डा मनोज राजोरिया ने‌‌ बताया मैं बीजेपी से सांसद हूं और नागर साहेब कांग्रेस के विधायक है,दोनों अपनी अपनी पार्टी के वफादार होते हुए खटीक समाज के विकास के लिए एकजुट है
  नेतराम ठगेला ने इतनी ठंड के बाबजूद हजारों लोगों के पधारने पर विधायक बाबू लाल नागर, चुनाव अधिकारी सुंदरलाल ओसवाल व टीम महासमिती के प्रयासों की सराहना करते हुए फेडरेशन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया उन्होंने आगे कहा। समाज का इतिहास बनाने की प्रक्रिया में 18 दिसंबर को दिल्ली में 32 पर वां वार्षिक अचीवर्स सम्मान समारोह किया था/30 साल से लगातार खटीक समाज की पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है,बाबासाहेब के संघर्ष जिसमें खटीको के योगदान को दर्शाते हुए पुस्तक लिखी है, इस वर्ष सतगुरु दुर्बलनाथ जी की जीवनी लिख रहा हूं व फेडरेशन की तेलेंगाना इंकाई ने 50 लाख रुपए लगाकर व्याध गीता लिखकर खटीको के अत्यंत प्राचीन इतिहास को सामने लाने का काम कर रहे है,इस अवसर पर आल इंडिया खटीक फैडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव पीढ़ी बैनीवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुआलाल पहाड़ियां, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल चंदेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष टेपन, चितौड़गढ़ से बाबूलाल तोषावडा,झुंझुनू और सीकर से 
पीरामल दायमा नवलगढ़ ,
कृष्ण कुमार दायमा, उदयपुरवाटी, डॉ हरी सिंह सांखला पिलानी, आरपीएस राहुल सांखला, केशर दायमा, वीजेंद्र ठगेला, मनीराम बडगू‌जर, संदीप दायमा, बृजेश सांखला, यश कुमार , आलोक दायमा आईआईटियन सहित समाज के हजारों वरिष्ठ जन उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...