ad

Sunday, December 25, 2022

बूंदी पुलिस की कार्यवाही ट्रेक्टर चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी श्री जय यादव ने कुंवारती धानमण्डी से माह नवम्बर में हुई ट्रेक्टर चोरी की घटना
का खुलासा करने हेतु विशेष निर्देश दिये थे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के निर्देशन व वृताधिकारी वृत
बून्दी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सदर बून्दी अरविन्द भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन
किया गया पुलिस टीम ने माल मुलजिमान की तलाशी हेतु घटनास्थल से जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चैक
किये तकनीकी सहायता, मुखबिर व आसूचना तंत्र के माध्यम से मेहनत कर ट्रेक्टर चोरी के 02 मुलजिमान को गिरफ्तार
कर मुलजिमान के कब्जे से ट्रेक्टर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है मुलजिमान ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने
वाले खुलासे किये हैं तथा कुंवारती मण्डी से ट्रेक्टर चुराना स्वीकार किया है । मुलजिमान से इस वारदात में कौन कौन
शामिल रहे तथा मुलजिमान द्वारा इसके अलावा अन्य कहां-कहां वारदातें की गई व इस गिरोह के संबंध में विस्तृत
अनुसंधान जारी हैं 
घटना विवरण दयाराम बैरवा निवासी ग्राम जवाहर नगर, थाना नमाना, जिला बूंदी ने दिनांक 15.11.2022 को थाना
सदर, बूंदी पर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 14.11.2022 को रात्रि 12 बजे ग्राम जवाहर नगर से धान की ट्रोली
भरकर बेचने के लिए कुवारती स्थित मण्डी में आये थे, जहां मैंने धान की ट्रोली को अंदर मण्डी में खाली कर ट्रेक्टर को
वापस मण्डी के मेन गेट के बाहर साईड में खड़ा कर दिया तथा मैं वापस अपने धान के ढेर के पास चला गया । जब मैं
रात्री करीब 1 बजकर 45 मिनट पर ट्रेक्टर ट्रोली को संभालने आया तो ट्रोली तो मिल गई किन्तु ट्रेक्टर वहां से ट्रेक्टर चोरी
गया, इत्यादि पर प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश माल मुलजिमान शुरू की गई 
पुलिस के विशेष प्रयास थानाधिकारी थाना सदर अरविन्द भारद्वाज पु. नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुलजिमान
की तलाश हेतु घटनास्थल से हर तरफ जाने वाले सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये । तकनीकी सहायता, मुखबिर व
आसूचना संकलन के उपरान्त मुलजिमान को तलाश किया जाकर गिरफ्तार एवं चोरी गया ट्रेक्टर बरामद किया गया ।
मुंलजिमान के चोर गिरोह, अन्य वारदातों तथा सहयोगी मुलजिमान की जानकारी बाबत् मुलिजमान से अनुसंधान जारी है 
गिरफ्तारशुदा मुलजिमान के नाम पत्ते:- 1. टीकमचन्द पुत्र श्री मांगीलाल, जाति मीणा, आयु 23 वर्ष तथा 2. शिवराज पुत्र श्री
दुर्गालाल, जाति मीणा, आयु 35 वर्ष, निवासीगण ग्राम दांता, पुलिस थाना हिण्डोली, जिला बूंदी
विशेष पुलिस टीम के सदस्य थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज पु.नि., विकास हैड कानि. नं. 860, महेश हैड
कानि. नं. 305, निर्मल कुमार हैड कानि. नं. 850, राकेशसिंह कानि. नं. 479 थाना सदर, जिला बूंदी
ओमप्रकाश कानि. नं. 1116, पुलिस थाना हिण्डोली तथा
श्री टीकमचन्द हैड कानि. नं.224, अशोक कुमार श्रृंगी कानि. नं. 878Nसाइबर सेल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय
बूंदी

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...