ad

Sunday, December 18, 2022

मानव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने नाले में फंसे गोवंश को निकालकर बचाया जीवन

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया की मीरा गेट रोड के सहारे बने कच्चे नाले में एक गौवंश फस गया था
जिस पर राहगिर महिला लक्ष्मी बाई की नजर पड़ी तो उसने देखा की गौवंश नाले में से निकलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन निकल नही पा रहा था
महिला ने पहले तो स्वयं गौवंश को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं होने पर कई राह गिरो को आवाज लगाकर गौवंश को नाले में से निकालने की गुहार लगाती रही लेकिन 1 घंटे तक कोई भी नही रुका जिस पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल के फोन कर सूचना दी जिस पर खोईवाल ने मौके पर पहुंच कर हनुमान भील की मदद से गौवंश को नाले से बाहर निकाला महिला ने मानव सेवा समिति के कार्यकर्ताओ का धन्यवाद किया
खोईवाल ने कहा की बूंदी में गौवंश की दुर्दशा को सुधारने के लिए पूर्व में 16 दिन तक गौ सेवको द्वारा आंदोलन भी किया जा चुका है
लेकिन अभी तक हालत जस के तस बने हुवे है
जल्द ही बूंदी में नंदी शाला व गौशाला निर्माण होना अति आवश्यक है

1 comment:

  1. राजस्थान सरकार की नंदी शाला योजना बूंदी में अभी तक अमल में नहीं लाने से गौवंश की दुर्दशा हो रही है
    जल्द ही भव्य गौशाला बनना चाहिए

    ReplyDelete

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...