ad

Tuesday, January 24, 2023

बूंदी एक ही परिवार के 4 सदस्यों पर किया एसिड अटैक से मची सनसनी

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी। शहर के कोतवाली थाना इलाके के मनोहर बावड़ी क्षेत्र निवासी एक ही परिवार के दो पक्षों में एक दुकान को लेकर विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 4 सदस्यों पर एसिड अटेक कर उन्हें झुलसा दिया है। एसिड अटैक से तबस्सुम और उसका पति मोहम्मद इकबाल, पुत्र आरिश व आहिल झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शहर के मनोहर बावड़ी निवासी तबस्सुम निशा अपने पति मोहम्मद इकबाल व उसके पुत्र आरिश, आहिल के साथ मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब पुराने चुडी़ मार्केट स्थित अपनी चूड़े की दुकान पर बैठे हुए थे।
उस वक्त फरियादिया तबस्सुम की जेठानी जेबुन्निसा, जेठ इलियास खान, देवर आमिर खान, सरजील उर्फ पिंसू पुत्र इलियास खान, वसीम गौरी पुत्र इस्माइल ने एक राय होकर दुकान पर आते ही वसीम ने महिला का हाथ पकड़ा और जेबुन्निसा जेठानी उसके पुत्र सरजील उर्फ पिंसू ने तबस्सुम को अंधा करने और जान से मारने की नियत से चेहरे और आंखों पर एसिड फेंक दिया। जिससे तबस्सुम का चेहरा और आंख झुलस गई। चेहरे पर जलन मचने से महिला जमीन पर गिर गई। जिसके बाद आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी
महिला तबस्सुम के पति मोहम्मद इकबाल छुड़ाने आया तो उस पर भी रिश्तेदारों ने एसिड फेंक कर उसे भी जान से मारने की कोशिश की। एसिड अटैक के कारण तबस्सुम का पति मोहम्मद इकबाल, दोनों पुत्र आरिश, आहिल भी झुलस गए। यहां मौजूद सोहेल खान पुत्र मोहम्मद इलियास व 2-3 अन्य व्यक्तियों ने उन्हे छुड़ाया। रिपोर्ट में बताया कि इनके बीच एक दुकान को लेकर विवाद चल रहा है।
महिला थाना पुलिस ने फरियादी तबस्सुम की रिपोर्ट पर जेबुन्निसा, इलियास खान, आमिर खान, वसीम गोरी, सरजील उर्फ पिंसू के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...