ad

Sunday, January 22, 2023

राजस्थान भील समाज विकास समिति की बैठक व स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित



राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
राजस्थान भील समाज विकास समिति बूंदी की बैठक व स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। गांव कछालिया, ग्राम पंचायत डोरा में जिसकी अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि खेमराज भील ने की और मीटिंग के मुख्य अतिथि धर्मी चंद भील युवा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान भील समाज विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष। सांवर लाल भील जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा, रामनाथ भील प्रदेश संरक्षक कोटा, जिसमें युवा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भील समाज को सहरिया जाति के समान उपयोजना में जोड़ा जाए, बारां जिले के सहरियों की तर्ज पर कोटा बूंदी के आदिवासी भील समाज को भी आरक्षण दिया जावे। नहीं तो आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भील समाज मतदान का बहिष्कार करेगा यह निर्णय सब भील समाज ने सर्वसम्मति से लिया। जिला अध्यक्ष मांगीलाल भील ने बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। तथा शिक्षा पर जोर दिया। इसमें भील समाज छात्रावास निर्माण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। और अधिक से अधिक भील समाज को फायदा दिलाने पर चर्चा की गई। भील समाज में व्याप्त कुर्तियों पर भी समाज बंधुओं ने प्रकाश डाला और समाज में जितनी व्याप्त कुर्तियां हैं उनको बंद करने पर जोर दिया। जैसे -मृत्यु भोज बाल विवाह जैसी बुराइयों को बंद करने का निर्णय लिया गया। इस समारोह में रामरतन सरपंच, रामदेव सरपंच मांगीलाल सरपंच, रतनलाल अमर शहीद नानक भील विकास समिति डाबी के अध्यक्ष। सीताराम तहसील अध्यक्ष प्रभु मंडल अध्यक्ष। भूतीलाल भील, रामदेवा, देवीलाल जलोती,धन्ना लाल पूर्व सरपंच मंडल अध्यक्ष छोटू लाल सरपंच, मंच संचालन युवराज भील भवानीपुरा डोरा सरपंच कांति बाई, रति राम भील, पन्ना लाल भील, सुरेश भील, देव लाल भील, महावीर भील, प्रकाश भील, उजीरा भील, महावीर भील, रामदेव भील, किशन भील डोरा, भैरुलाल भील पीतमपुरा,आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...