ad

Sunday, February 26, 2023

दबलाना पुलिस व डीएसटी ने कार्यवाही कर अफीम डोडा पोस्त के पौधे किए बरामद1 आरोपी को किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
पुलिस थाना दबलाना जिला बून्दी व डीएसटी द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही के दोरान अवैध अफीम डोडा पोस्त के 20660 पौधे शुद्ध वजन 491.2 किलोग्राम एक मुल्जिम गिरफ्तार किया
 पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि डीएसटी टीम व पुलिस थाना दबलाना द्वारा अवैध मादक
पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये अफीम डोडा पोस्त के 20660 पौधे जिनका शुद्ध वजन 491.2 किलोग्राम को
जब्त करने में सफलता प्राप्त की हैं बून्दी में विगत समय से अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु डीएसटी टीम व संबंधित थाना पुलिस
द्वारा समय समय पर चैकिंग की जा रही थी। इस प्रकार की अवैध गतिविधियो पर नियंत्रण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
 किशोरी लाल के निदेर्शन में वृताधिकारी वृत हिण्डोली सज्जन सिंह आरपीएस के सुपरविजन में रमेशचन्द मेरोठा
थानाधिकारी थाना दबलाना व डीएसटी टीम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर थाना दबलाना इलाके में संभावित स्थानो
की लगातार चैकिंग व जानकारी की जा रही थी अवैध कार्यों की चैकिंग व इलाका गस्त
के दौरान मुखबिर की सूचना पर रमेशचन्द मेरोठा थानाधिकारी दबलाना द्वारा जाब्ता व डीएसटी
टीम द्वारा ग्राम करगजपुरा पहुँच कर प्रभूलाल पुत्र भूरा जाति गुर्जर उम्र 63 साल निवासी करगजपुरा द्वारा अपने
खातेदारी व कब्जे काश्त की भूमि खसरा सं. 302 राजस्व ग्राम करगजपुरा में अवैध रूप से अफीम डोडा पोस्त के पौधे उगा
कर खेती करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिफ्तार किया जिसमे अफीम डोडा पोस्त के 20660
पौधे जिनका शुद्ध वजन 491.2 किलोग्राम को अभियुक्त प्रभूलाल गुर्जर के कब्जे से जप्त किया मुक.न. 47/2023 धारा
8/18 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी प्रभूलाल को गिरफ्तार किया गया
थाना दबलाना पुलिस टीम के सदस्य रमेशचन्द मेरोठा उ.नि. थानाधिकारी मय जाप्ता भंवरसिंह हैड
 हरिश हैड, जितेन्द्र सिंह विक्रमसिंह कानि ओमप्रकाश बाबूलाल सुभाष शंकर गणेश नरजीत चालक
पुलिस थाना दबलाना व
डी एस टी पुलिस टीम के सदस्य
धर्मराज राजू
विशेष भूमिका हरिराम हैड डीएसटी रणवीर सिह सउनि, हरिराम हैड सतेन्द्रसिंह हैड पुलीस जाप्ता उपस्थित रहा

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...