बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
गौतम महिला मंडल द्वारा गौतम छात्रावास बूंदी में फागोत्सव का आयोजन किया गया आयोजन को लेकर गौतम समाज महिलाओं ने पूरे जोश हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया सबसे पहले श्री महर्षि गौतम की पूजा अर्चना कर राधा कृष्ण की झांकी सजाकर जितेंद्र खत्री गायक कलाकार द्वारा बहुत ही शानदार भजन प्रस्तुति की गई जिसमें महिलाओं ने नृत्य किया रंग मत डाले रे सांवरिया, आज बृज में होली रे रसिया,अमलीडो अमलीडो बम लहरी ऐसे कई प्रकार के मन लहरी भजनों की प्रस्तुति की गई जिसमें महिलाओं ने फूलों से होली खेलने का आनंद लिया
इस दौरान बूंदी गौतम महिला जिलाध्यक्ष ममता शर्मा अनीता शर्मा नीलिमा शर्मा भावना गौतम पार्षद श्वेता शर्मा सुनीता गौतम उमा शर्मा हेमा गौतम सुनीता बड़ोदिया लीला शर्मा सरिता शर्मा अंतिमा शर्मा रानी शर्मा मोनिका दुबे आशा शर्मा सोभना तिवारी निकिता शर्मा संतोष गौतम रिचा शर्मा संतोष गौतम कल्पना शर्मा प्रभा रानी राधा रानी मंजू नोशालिया एवं समाज की कई महिलाएं शामिल रही
No comments:
Post a Comment