ad

Monday, February 27, 2023

नाबार्ड प्रायोजित बैंकर्स एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड )जिला विकास प्रबंधक कार्यालय बूंदी द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल टीएफसी पर आयोजित हुआ।
उक्त कार्यक्रम में हेमंत मोगिया पुलिस उप अधीक्षक बूंदी )ने सभी बैंक कोर्डिनेटर को बैंक ग्राहकों के बैंक खाते से होने वाली धोखाधड़ी से कैसे बचें एवं इसमे साइबर क्राइम ब्यूरो आपका क्या सहयोग कर सकता है पर विस्तारित जानकारियां दी, करतार सिंह जी( मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बूंदी) ने सभी बैंक कोर्डिनेटर को सरकार के निर्देशानुसार सभी नरेगा बैक खाताधारकों को शत प्रतिशत शीघ्रता शीघ्र आधार सीडिंग करवाने हेतु किया ताकी बैक खाता धारक को समय पर आधार के माध्यम से भुगतान किया जा सके।
राजकुमार जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बूंदी ने नाबार्ड प्रायोजित कृषि एवं कृषि आधारित नाबार्ड एवं केंद्र सरकार प्रा्योजित विभिन्न अनुदानित योजनाओं पर आवेदन प्रोसेस ,अनुदान प्रोसेस पर विस्तृत जानकारियां दी। घनश्याम मीणा (जिला अग्रणी बैक प्रबंधक बैक आफ बरोदा)ने सभी बैंक अधिकारियों को सरकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन समय पर डिस्पोज कर जिले के लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करवाने में सहयोग की अपेक्षा की साथ ही सभी बैंक अधिकारियों से किसी भी प्रकार की शिकायत एवं समस्या पर चर्चा की इस कार्यक्रम में जिले के सभी बैंकों के लगभग 35 कोर्डिनेटर ने भाग लिया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...