बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बालचंद पाड़ा स्थित श्री गोपाल लाल मंदिर पर 28 फरवरी मंगलवार को बगीचा नवमी के अवसर पर फाग उत्सव मनाया जाएगा आयोजन से जुड़े पुरुषोत्तम पारीक व मंदिर के पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा ने बताया कि फाल्गुन महीने में नवमी के दिन वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप बगीचा नवमी के दिन फाग उत्सव मनाया जाता है इसी संदर्भ में 28 फरवरी मंगलवार को शाम 4:00 बजे भगवान गोपाल लाल जी बगीचे में पधारेंगे और उनके समक्ष भजन गाए जाएंगे नृत्य किया जाएगा पुष्प और गुलाल से होली खेली जाएगी इस शुभ अवसर पर भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा श्रद्धालु एवं भक्तजन सत्संग भी करेंगे फाग उत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजन से जुड़े पंडित ओम प्रकाश शर्मा सुरेंद्र भारद्वाज राम सिंह निलेश सलूजा आदि तैयारियों से जुड़कर फाग उत्सव को दिव्य एवं भव्य बनाने में लगे हुए हैं सभी ने श्रद्धालु एवं भक्तजनों से अनुरोध किया है की आयोजन में पधार कर भगवान गोपाल लाल जी के दर्शन करें पुण्य कमाए एवं प्रसाद ग्रहण करें
No comments:
Post a Comment