राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा “मन की बात” कार्यक्रम कल 26 फरवरी 2023 रविवार को प्रातः 11:00 बजे सभी मीडीया व सोशल मीडिया के चैनल पर प्रसारित होगा।
राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदरणीय डा.सतीश पूनियाँ एवं कोटा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी के निर्देशानुसार कोटा व बूंदी शहर जिले में निवासरत सभी वर्तमान/ पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मोर्चों के जिलाध्यक्ष मय कार्यकारिणी प्रकोष्ठ जिला संयोजक मय कार्यकारिणी व मंडल अध्यक्ष मय कार्यकारिणी,शक्ति केंद्र संयोजक,बूथ अध्यक्ष मय कार्यकारिणी व भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सभी सक्रिय कार्यकर्ता बंधु , प्रबुद्ध जन एवं आमजन अधिक से अधिक संख्या में “मन की बात का”श्रवण अवश्य करें
प्रत्येक कार्यकर्ता ,पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है अपने परिवार जनों पड़ोसियों वार्ड वासियों को “मन की बात”कार्यक्रम से अवश्य जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित करें!
मंडल अध्यक्ष व मन की बात के मण्डल प्रभारियों से आग्रह है कि अपने मंडल के प्रत्येक शक्ति केंद्र पर एवं बूथ पर कार्यक्रम आयोजित हो ऐसी योजना बनायें तथा कार्यक्रम उपरांत कार्यक्रम के छायाचित्र एवं कार्यकर्ताओं की संख्या सम्बंधित ग्रुप में अवश्य साझा करेंगे।
-मुकेश विजय ज़िला महामंत्री व जिला प्रभारी “मन की बात”
- देवेन्द्र जी राही देबू ज़िला उपाध्यक्ष व जिला संयोजक “मन की बात”
सीमा भारद्वाज ज़िला मंत्री व ज़िला सह संयोजक”मन की बात”
No comments:
Post a Comment