ad

Saturday, February 25, 2023

शराब पीकर उत्पात मचाने की शिकायत पर शराब पार्टी‎ करते 20 लोगों को दबोचा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शराब पार्टी‎ करते 20 लोगों को पकड़ा मौके पर सादा वर्दी में तैनात थे जवान भागने वालों को पीछा कर दबोचा
पुलिस को एक मकान में शराब पार्टियां चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मकान पर दबिश दी गई
बूंदी में सदर और कोतवाली थाना पुलिस ने शराब के ठेके के पास मकान में दबिश देकर 20 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है। सभी लोग मकान में दारू पार्टी कर रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही शराबी वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया।
डीएसपी हेमंत कुमार नोगिया ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर शुक्रवार देर शाम को सदर और कोतवाली पुलिस की टीमों ने पुलिस लाइन रोड पर स्थित शराब के ठेके के पास एक मकान पर दबिश दी और 20 से अधिक व्यक्तियों को दारू पार्टी करते दबोच लिया। उन्होंने बताया कि यह लोग शराब पीकर उत्पात मचाते थे। डीएसपी ने बताया कि शराब ठेके के पास के मकान पर पहले ही सादा वर्दी में जवान तैनात कर दिए थे, ताकि किसी के कभी भागने पर उनको दबोचा जा सके। कार्रवाई के लिए सदर और कोतवाली पुलिस के 25 जवानों की टीम बनाई गई थी
एक भी शराबी नहीं भाग पाया‎
डीएसपी ने बताया कि यह ठेका मुख्य रोड पर पड़ता है। यहां‎ कई लोगों की आवाजाही रहती है। सुबह ही सूचना मिली थी‎ कि शराब ठेके के पास एक मकान में शराब पार्टियां चलती हैं।‎ अलग-अलग जगहों से यहां लोग शराब पीने आते हैं और नशे में‎ अभद्रता भी करते हैं। आसपास की गलियों में शराबी बैठे रहते‎ हैं। पुलिस की पुख्ता प्लानिंग के बाद एक भी शराबी बचकर‎ नहीं भाग पाया। सभी शराबियों को कोतवाली थाने लेकर आए।‎ नोगिया ने बताया कि शहर के शराब ठेकों के आसपास‎ नियमित पुलिस का पहरा रहेगा और पूरी मॉनिटरिंग होगी।‎

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...