ad

Saturday, February 25, 2023

वार्ड नंबर 48 में एक करोड़ रुपए की लागत से बनेगी तीन सीसी सडके, जल्द ही शुरू होगी सब्जी मंडी

राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) नैनवारोड इंद्रा कॉलोनी वार्ड नंबर 48 में मांगीलाल जी के मोहल्ले में में 15 लाख रुपए से बनी सीसी सड़कों का लोकार्पण समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा रहे। अध्यक्षता नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, पार्षद ममता शर्मा, हेमंत वर्मा, संदीप देवगन, विजय सिंह गहलोत, संध्या रावल,रामराज अजमेरा , हेमराज मीणा पूर्व पार्षद जितेंद्र दाधीच रहे। इस दौरान अतिथियों ने सीसी सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया बाद में शीला पट्टी का अनावरण किया इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि शहर में विकास के लिए पूरा खाका तैयार किया गया है। बाजार और कॉलोनियों की अधिकांश सड़कें सीसी बनेगी इसके लिए करोड़ों रुपए के टेंडर जारी हो गए हैं उन्होंने समारोह के दौरान पार्षदों भी विकास के काम में एकजुट होकर काम करें। और ऐसी प्लानिंग तैयार कर जिसे शहर के विकास के साथ-साथ नगर परिषद को आय भी हो। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वश किया जल्द ही नैनवांरोड क्षेत्र में सब्जी मंडी को शुरू किया जाएगा। इसके पहले छाया के लिए टीनसेट लगाए जाएगे। इसके बाद सब्जी विक्रेताओं को सिस्टप किया जाएगा। जिसे नैनवां तिराह व गेट नंबर 6 पर लगने वाले सब्जी के ठेले वहां सिस्टम हो जाएगा। इस दौरान सभापति मधु नुवाल ने कहा कि शहर के सभी वार्डो में पीडब्डयूडी के माध्यम से सडको का जाल बिछाया जा रहा है। आने वाले दिनों में वार्ड 48 में एक करोड से अधिक राशि से तीन सडके बनना की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासीयों को आश्वासन किया है कि जो सडके छुट गई है उनमें नगर परिषद के माध्यम से टेंडर करवाकर सीसी सडके बनाएगे। इस मौके पर गौतम समाज के जिलाध्यक्ष रघु शर्मा, सरपंच नाथूलाल, पुरूषोतम लाल चोधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रप्रकाश दाधिच,पूर्व पार्षद यशवंत दाधिच, राकेश बदरिया, भूपेंद्र भटनागर, नाथूलाल माहवर, रेखा नामा, राधेश्याम, गोरीशंकर, महेंद्र शर्मा, शिवप्रकाश, किरण शर्मा, प्रेम बाई महेंद्र कुमावत सहित वार्ड वासी मौजूद रहे
समारोह में गोड मेडल प्राप्त करने पर किया सम्मान
वार्ड 48 की भगवती महावर ने कोटा यूनेटिवी सीटी में एमएम फाइनल में हाडौती में टॉपर रहने पर राज्यपाल द्वारा 28 फरवरी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसके पहले समारोह में भगवती का सभी अतिथियों ने माला पहनाकर और स्मृति चिंह देकर सम्मान किया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...