ad

Wednesday, February 1, 2023

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोटा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजितपत्रकारिता निर्भीक व स्पष्ट होनी चाहिए- धारीवाल,। पत्रकारिता करना कांटों का ताज पहनना है और दो धारी तलवार है :- गजेंद्र व्यास

राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़)
कोटा हाडोती भर के वरिष्ठ पत्रकारों का किया गया सम्मान
कोटा।जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार कोटा का नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज आयोजित किया गया। जिसमें कोटा बूंदी बारां झालावाड़ समेत कई जिलों से सैकड़ो पत्रकारों ने शिरकत की । 
राजस्थान पत्रकार संघ जार कोटा जिला अध्यक्ष असलम रोमी ने बताया कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोटा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी गठित की गई थी जिसका शपथ ग्रहण समारोह गुमानपुरा स्थित प्रेस क्लब कोटा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को लेकर जार कोटा कार्यकारिणी के पत्रकारों में खासा उत्साह देखा गया। 
शपथ ग्रहण समारोह व वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में कॉंग्रेस नेता अमित धारीवाल ने कहा कि पत्रकारिता निर्भीक व स्पष्ट होनी चाहिए।एंटी करप्शन हुमन राइट्स इंडिया की राष्ट्रीय सचिव रीना खान ,जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ,प्रदेश महासचिव भाग सिंह ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ,पूर्व महासचिव सजंय सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर सिंह कछवाहा, नानालाल आचार्य आदि रहे। 
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग उठाई गई । इसके साथ ही पत्रकारों पर हो रहे आए दिन हमले ,अत्याचार व उत्पीड़न के मामले में भी शासन-प्रशासन को अवगत करवाया गया। 


*एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान :-*
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोटा जिला अध्यक्ष असलम रोमी ने बताया कि नवनियुक्त कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह एवं वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह के अंतर्गत हाडोती भर के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। 

जिलाध्यक्ष असलम रोमी ने बताया कि पत्रकार समाज की आंखें होती है हमें वरिष्ठ पत्रकारों से सीखने को मिलता है और उनके अनुभवों का हमें लाभ उठाना चाहिए । हाड़ौती भर के पत्रकारों का जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा सम्मान कर हमें गर्व हो रहा है

पत्रकारों के साथ मेरा पहला मौका है संबोधन का मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं :- अमित धारीवाल


नवनियुक्त कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह व वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रहे कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि
कई हजारों आदमी में से एक आदमी पत्रकार बनता है । सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पत्रकार अपनी लेखनी व चैनल के माध्यम से समाज के सामने रखते हैं 
वहीं समाजसेवी व कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने पत्रकारों के लिए कहा कि मैं आपके बीच का आदमी हूं यदि कभी भी आपको मेरी जरूरत हो तो आप मुझे एक टेलीफोन जरूर करना मैं हमेशा सहायता के लिए तैयार रहूंगा।

*पत्रकारिता करना कांटों का ताज पहनना है और दो धारी तलवार है :- गजेंद्र व्यास*

अपने संबोधन में प्रेस क्लब अध्यक्ष व कोटा जार के मुख्य संरक्षक ने गजेंद्र व्यास ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए व पत्रकारों के हित के लिए कार्य जार कार्य कर रहा है
पत्रकारिता करना कांटों का ताज पहना है और दो धारी तलवार है उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्या यह है कि पत्रकारों की आय का कोई परमानेंट साधन नहीं है और अखबारों में कार्य करने वाले पत्रकारों की समस्या यह है कि मालिकों के इशारों पर काम करना पड़ता है
उन्होंने कहा कि पत्रकारों की एक समस्या और है कि यदि किसी के पक्ष में लिखता है तो वह खुश हो जाता है वहीं यदि सकारात्मक बात को भी किसी के विपरीत लिख दिया तो वह नाराज हो जाता है उन्होंने कहा कि पत्रकारों को आवास की समस्या है यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने पत्रकारों के लिए बहुत कुछ किया है पत्रकार कॉलोनी बसाई है और भी कई कार्य किए हैं लेकिन 25 सालों के अंदर बहुत कुछ परिवर्तन हो गया है
आज भी पत्रकार एक छत के नीचे नहीं है रोजी रोटी के लिए कई जगह घूमता है हम केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में सवाई माधोपुर गए थेवहां हमने प्रस्ताव दिया था कि माननीय मंत्री जी नेशनल हाईवे पर पत्रकारों का टॉल फ्री करें ।उन्होंने कहा मैं बिल्कुल नहीं करूंगा ,इस फोकट क्लास को मैं बिल्कुल कुछ नहीं दूंगा । आज तुम मांग रहे हो कल शहीद मांगेंगे ,फिर उनकी विधवायें मांगेगी । फिर और कोई मांगेगा, मैंने पंद्रह हजार करोड़ रुपए का लोन लिया है इसे कैसे चुकाऊंगा । व्यास ने आगे कहा कि हमने इस बात को पूरे देश के मीडिया में उछाला और कहा कि मंत्री जी आप यह गलत कह रहे हैं पत्रकार फोकट क्लास नहीं है पत्रकार समाज का वह तबका है जो जनता के हित के लिए समाज के हित के लिए आवाज उठाता है।

कार्यक्रम में झालावाड़ जार जिलाध्यक्ष दिलीप जैन, कोटा ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजू राठोड़, बूंदी जिलाध्यक्ष अब्दुल कलीम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप सोनी, कमल सिंह परिहार, संस्कृति जैन, किशोर तंवर, रमेश मोदी, गोविंद नागर, धीरज गुप्ता, आबिद हुसैन, अमजद अली आदि पत्रकार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...