ad

Tuesday, February 21, 2023

देवपुरा रेन बसेरे में आयुक्त के निजी कार्यालय के विरोध में सत्ताधारी पार्षदों ने सौपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
आयुक्त नगर परिषद द्वारा असंवैधानिक तरीके से रेनबसेरा देवपुरा इंद्रा रसोई पर संचालित निजी कार्यालय में राजकीय दस्तावेज की जांच की मांग करते हुए कांग्रेसी पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया
प्रतिनिधि मंडल ने बताया की
जनता नगर परिषद के चक्कर काट रही है और आयुक्त नगर परिषद राजकीय दस्तावेज सरकारी फाइलों को अपने आवास व निजी कार्यालय देवपुरा स्थित इंद्रा रसोई में लेकर उनके चहीते कर्मचारीयो से कार्य करवा रहे हैं और असंवैधानिक तरीके से कार्य किया जा रहा है जबकि नगर परिषद में ही बैठकर कार्य होना चाहिए यह गलत तरीका है इससे जनता में सरकार की छवि धूमिल होने का कार्य नजर आता है, आयुक्त नगर परिषद द्वारा असंवैधानिक तरीके से रेनबसेरा देवपुरा इंद्रा रसोई पर नगर परिषद के एक कर्मचारी द्वारा वीआरएस लेने के बाद भी निजी लाभ के लिए उसको सविदा पर लगाकर निजी लाभ के लिए उसको नगर परिषद में नही बिठाकर आयुक्त के सरकारी आवास पर कार्य करवाना जांच का विषय है ज्ञापन देने वालो में पार्षद साबिर खान, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, अर्जुन दाबोदिया, जितेंद्र दाधीच, इरफान इलू, मोहमद रईस, इत्यादि शामिल थै

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...