ad

Tuesday, February 21, 2023

सीकर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई थाना अधिकारी के नाम से 50 हजार रिश्वत लेते 3 अधिवक्ताओं को किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) सीकर। जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी की टीम ने पाटन क्षेत्र के तीन वकीलों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में थाना अधिकारी की भूमिका भी संग्धित  बताई जा रही है। थानाधिकारी की भूमिका की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फिलहाल जांच कर रही है। आरोपी वकील दहेज प्रताड़ना के मामले में राजीनामा करवाने की एवज में थानाधिकारी के नाम पर पीड़ित राजस्थान पुलिस का सिपाही से रिश्वत मांग रहे थे।पीड़ित ने ACB को दी अपनी शिकायत में बताया कि दहेज प्रताड़ना के मामले में वकीलों ने राजीनामा करवाने के लिए उससे एक लाख की रिश्वत मांगी थी। हालांकि, इसके बाद मामला 70 हजार पर तय हुआ। जिसमें से 20 हजार रुपए पहले ही दिए जा चुके थे और शेष 50 हजार मंगलवार को यानी आज देने थे।जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एडवोकेट सागर मल मीणा, उज्जवल और बजरंग लाल को उक्त मामले में 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ है। ASP राजेश जांगिड ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।सीकर के पाटन थाना इलाके के तीन वकीलों ने दहेज प्रताड़ना के मामले में समझौता करवाने के नाम पर पीड़ित से एक लाख रुपए की मांग की थी। लेकिन मामला 70 हजार में फाइनल हुआ था। इसके एवज में आरोपी वकीलों ने 20 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे। वहीं, शेष 50 हजार रुपए देने थे. इधर, मंगलवार को एडवोकेट सागर मल मीणा, उज्जवल और बजरंग लाल रुपए लेने आए थे. तभी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उन्हें रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...