ad

Sunday, February 5, 2023

राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ का संभाग स्तरीय अधिवेशन फरवरी माह में होगा बुंदी में अयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (मातृभूमि न्यूज)
राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक / विद्यालय सहायक संघ बूंदी के पदाधिकारियों की बैठक माताजी मंदिर बस स्टैंड पर आयोजित की गई
जिलाध्यक्ष मनोज खटीक की अध्यक्षता में बैठक में बताया गया कि फरवरी माह में संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत बूंदी द्वारा संभाग स्तरीय अधिवेशन किया जा रहा है जिसमें 2 सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें पहले सत्र में सत्तापक्ष के मंत्री व दूसरे सत्र में विपक्ष के पूर्व मंत्री उपस्थित रहेंगे
इस संभागीय अधिवेशन मे संविदा कर्मियों सहित विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को केवल तन और मन से सहयोग करना है और अपनी उपस्थिति परिवार सहित देनी है यह अधिवेशन सभी संविदा कर्मियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा संगठन ने आह्वान किया कि सभी संविदा कर्मी अधिक से अधिक संख्या में अधिवेशन में उपस्थित रहे
 इस अधिवेशन में संविदा कर्मियों की मांगों को पुरजोर तरीके से उपस्थित अतिथियों के समक्ष रखा जाएगा
बैठक को कर्मचारी महासंघ एकीकृत बूंदी के शहर महामंत्री जितेंद्र चंदेल ने भी संबोधित किया
बैठक में जिला महासचिव वरुण शर्मा, प्रद्युमन बागड़ी, नंदकिशोर शर्मा, नेवाराम, ममता नागर, किरण शर्मा संगीता शर्मा, मदन मोहन, रामप्रकाश, रामकरण, जगदीश, शशिकांता अभिषेक लक्ष्मण तिलक राम गुर्जर रामकरण राजेंद्र जोशी संजय खटीक अनीता शर्मा बनवारी शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...