ad

Friday, February 24, 2023

एलएचवी ए एन एम तालेड़ा ब्लॉक के चुनाव संपन्न लीला एमजे ब्लॉक अध्यक्ष व मंजू प्रजापत उपाध्यक्ष नियुक्त

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
एलएचवी ए एन एम ऑफ राजस्थान, तालेड़ा ब्लॉक के चुनाव शुक्रवार को प्रदेश महामंत्री नफीसा बानो की देखरेख में संपन्न हुए उपस्थित सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने लीला एमजे को ब्लॉक अध्यक्ष व मंजू प्रजापत को उपाध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुना नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष लीला एमजे ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका मैप पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी कार्य करूंगी और संगठन को मजबूती प्रदान करूंगी । सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की हर समस्या का समाधान करने में सहयोग प्रदान करूंगी । सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस मौके पोनम्मा , संगीता झाला ,शबनम , ममता , मंजू , संतरा , संतोष , भगवती , राजरानी , पार्वती , शिमला , इंदिरा , गिरजा , रसीदन , लिसिपोल , गायत्री , अनीता , शिमला , विजयलक्ष्मी , राजेश , लता आदि मौजूद रही

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...