बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
रमजान माह रोजा बड़ों के साथ-साथ मासूम बालिका ने भी रखा तपती धूप की परवाह किए बिना नन्हीं बालिका ने रोजा रखा विकास नगर निवासी जाकिर हुसैन की 7 वर्षीय पुत्री ज़हीन खान ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा रोजा रखने के साथ-साथ जहीन ने अपनी दादी व मां के साथ घर पर ही नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की
No comments:
Post a Comment