बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मुस्लिम समाज के लिए रमज़ान का मुबारक महीना ऐसा मौका है जो लोग इबादत में गुजारते है बड़ो और बुजुर्गों के साथ बच्चे भी इबादत में पीछे नही रहते वक़्फ़ बोर्ड के वाईस चेयरमैन हारून खान के पुत्र 9 वर्षीय निवान खान ने भी मंगलवार को पहला रोजा रखा दिन भर इबादत के बाद शाम को रोजा इफ्तार कर सभी के लिए खुशहाली के लिए दुवाएँ की सभी परिवार जनों व रिस्तेदारों ने भी निवान खान को मुबारकबाद दी
No comments:
Post a Comment