ad

Tuesday, March 28, 2023

डॉक्टरों की हड़ताल से उपजे हालात से मरीज हे परेशान मुख्यमंत्री करे समाधान, मुकेश माधवानी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
आज भारतीय जनता पार्टी पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल हड़ताल से उपजे हालातों के संदर्भ में जिला कलेक्टर से मिला वहां उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को हड़ताल के बाद उपजे हालातों से अवगत करवाया उनको बताया गया कि किस प्रकार सामान्य चिकित्सालय में रोगियों की भीड़ लगी हुई है बूंदी शहर में भी सभी निजी चिकित्सकों ने और निजी चिकित्सालय में मरीज देखना बंद कर दीया है एवं सरकारी चिकित्सक भी आज 2 घंटे की हड़ताल पर थे जिस कारण सामान्य चिकित्सालय बूंदी में भारी भीड़ लगी हुई थी लोग अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे और मारामारी हो रही थी जहां एक तरफ मौसमी बीमारियां बढ़ती जा रही है एवं कोरोनावायरस अपने पैर पसार रहा है ऐसी स्थिति में चिकित्सकों की हड़ताल कोई बड़ी जनहानि नहीं कर दो राज्य सरकार को मुख्यमंत्री को चिकित्सकों की न्यायोचित मांगों पर विचार करके उसको मानना चाहिए बूंदी शहर में यह हालात है राजस्थान में क्या हालात हो रहे हैं और अब तो सरकारी चिकित्सक भी हड़ताल पर जा रहे हैं जिला कलेक्टर ने उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पार्षद रमेश हाड़ा मानस जैन ओमप्रकाश जांगिड़ भाजपा नेता दिलीप सिंह संजय भूटानी और मनीष सेन मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...