ad

Sunday, March 5, 2023

मानव सेवा समिति के निशांत पाटोदी ने रात 9: बजे रक्तदान कर बचाया डेढ़ वर्षीय मासूम बालक का जीवन, होलीका पर्व रक्तदान कर मनाए युवा, खोईवाल

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि मानव सेवा समिति रक्तदान महादान अभियान के तहत रात्रि सेवा में 9 बजे निशांत पाटोदी ने 6वी बार बी पॉजिटिव रक्त दान कर बचाया डेढ़ वर्षीय मासूम बालक का जीवन, जिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में भर्ती डेढ़ वर्षीय मासूम बालक पार्थ सैनी को एक यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी
जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध नहीं होने की वजह से परिजन
सुबह से ही परेशान हो रहे थे कई लोगों से बी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध करवाने की गुहार लगा चुके थे लेकिन शाम तक भी रक्त उपलब्ध नहीं होने पर बालक के परिजनों के परिचित हेमराज सैनी ने मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल को फोन कर मामले की समस्या से अवगत करवाया
छोटे से डेढ़ वर्षीय मासूम बालक के लिए रक्त उपलब्ध करवाने हेतु राजेश खोईवाल ने मानव सेवा समिति के बी पॉजिटिव रक्त दाता निशांत पाटोदी को फोन पर संपर्क किया एवं पूरे मामले से अवगत करवाया जिस पर समाजसेवी निशांत पाटोदी बूंदी शहर से बाहर होने के बावजूद तुरंत आधे घंटे में बूंदी ब्लड बैंक पहुंचे एवं अपना बी पॉजिटिव रक्त का दान कर डेढ़ वर्षीय मासूम बालक का जीवन बचाया रक्त उपलब्ध होने पर मासूम बालक के परिजनों ने कहा कि पूर्व में भी खून की कमी से 3 वर्षीय मासूम बालिका की जान जा चुकी है सुबह से ही परेशान हो रहे थे रक्त नहीं मिलने पर घबरा गए थे कही अनहोनी न हो जाए आप ईश्वर स्वरूप बनकर आए हो भगवान सदैव आपकी रक्षा करेगा, कहते हुवे परिजन भावुक हो गए, वही रक्तदान कर निशांत पाटोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मानव सेवा समिति के रक्तदान महादान अभियान से जुड़कर रात्रि सेवा में मेरे रक्तदान करने से डेढ़ वर्षीय मासूम बालक का जीवन बचेगा आगे भी जरूरत पड़ने पर मैं समिति से जुड़कर रक्तदान करता रहूंगा युवाओं से अपील करता हूं कि अभी बूंदी ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो रही है इसीलिए बूंदी ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें जिससे कि मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवा कर उनका जीवन बचाया जा सके
बूंदी ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने युवाओं से अपील की है कि जिन भी युवाओं को रक्तदान किए हुए 3 से 4 माह हो चुके हैं वह ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें जिससे कि जरूरतमंद गंभीर बीमार मरीज को समय पर रक्त उपलब्ध करवा कर उनका जीवन बचाया जा सके एवं सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
रक्तदान कर मनाया गया पर्व ही सच्ची सामाजिक व धार्मिक खुशी प्रदान करता है
इसलिए हो सके तो होली का त्योहार व आगामी हिंदू नव वर्ष को भी रक्तदान कर के ही मनाएं
इस दौरान पत्रकार हेमराज सैनी एडवोकेट मुकेश वर्मा सोनू डगोरिया रामदयाल मीणा रवि कुमार सूरज राठौर जीतू वर्मा गोविंद टेलर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...