ad

Sunday, March 5, 2023

कोटा छबड़ा थर्मल पॉवर प्लॉट का अधिशाषी अभियंता 2 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़ न्यूज)
एसीबी कोटा देहात इकाई की ओर से रविवार को कार्रवाई करते हुए छबड़ा थर्मल पॉवर प्लॉट के अधिशाषी अभियंता शैलेश कुमार सिंघल को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की कोटा देहात इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि मेरी ओर से छबड़ा थर्मल पावर प्लांट मोतीपुरा छबड़ा जिला बारां में वर्ष 2021 से अब तक करवाए गए कार्यों के स्वीकृत बिलों व 1 पेण्डिंग बिल को पास करने की एवज में छबड़ा थर्मल पावर प्लांट के अधिशाषी अभियंता शैलेष कुमार सिंघल ने 1 प्रतिशत के हिसाब से 4500 रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
परिवादी की रिपोर्ट पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुरपविजन में एसीबी की कोटा देहात इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर रविवार को पृथ्वीराज मीना पुलिस निरीक्षक मय टीम ट्रेप कार्रवाई करते हुए शैलेष कुमार सिंघल निवासी मकान नं. 596 दादाबाडी विस्तार योजना मोदी कॉलेज के सामने हाल अधिशाषी अभियंता छबड़ा थर्मल पावर प्लांट को परिवादी से 2 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2500 रुपए रिश्वत राशि पूर्व में दौराने सत्यापन 2 मार्च को परिवादी से वसूल ली गई थी।


एसीबी आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...