ad

Tuesday, March 7, 2023

मानव सेवा समिति ने गरीब मरीजों के साथ मनाई होली, मरीजों के उदास चेहरों पर आई मुस्कान कार्यकर्ताओ ने, जरूरत मंद मरीज के लिए किया रक्तदान

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि देशभर में धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया सभी ने अपने अपने परिचितों के घर पहुंच कर होली की शुभकामनाएं दी वही मानव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने बूंदी जिला चिकित्सालय में भर्ती बीमार मरीजों के हालचाल जाने जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए होली की शुभकामनाएं दी एवं मरीज के परिजनों के रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देकर परिजनों से कहा की किसी भी प्रकार की परेशानी हो रक्त से संबंधित या भोजन सामग्री उपलब्ध ना हो रही हो या अन्य मदद की जरूरत हो तो आप बेझिझक
मानव सेवा समिति के हेल्पलाइन नंबर 7689905823 पर फोन जरूर करे समिति के कार्यकर्ता आपकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे, वहीं मरीजों के परिजनों ने कहा कि आज इतना बड़ा त्यौहार होने पर मजबूरी में हमें जिला चिकित्सालय में रहना पड़ रहा है हमारे रिश्तेदार भी हमसे मिलने या होली की शुभकामनाएं देने यहां नहीं आए हैं आप लोगों ने आकर हमारी साल संभाल ली हे व शुभकामनाएं दी भगवान हमेशा आपको खुश रखेगा कई बड़े बुजुर्गों ने इस प्रकार की दुआएं समिति के कार्यकर्ताओं को दी, इसके बाद जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ को भी रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई, जरूरत मंद गंभीर बीमार
मरीज सतनारायण के लिए समिति के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान भी किया,
इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर बल्ड डोनर लक्ष्मण मीणा एडवोकेट रमेश वर्मा एडवोकेट मुकेश वर्मा समाजसेवी रवि कुमार शहर अध्यक्ष सूरज राठौर समाजसेवी सोहन कासोटिया छात्रावास अध्यक्ष हनुमान भील, सोनू डगोरिया, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...