ad

Monday, March 20, 2023

अग्रवाल समाज युवा मंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
शहर के सिलोर रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन संस्थान पर युवा मंडल अग्रवाल समाज बूंदी द्वारा रविवार को युवा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह व वरिष्ठ जन सम्मान समारोह आयोजित किया गया युवा मंडल के अध्यक्ष बादल गर्ग ने जानकारी दी कि इस अवसर पर युवा कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें सभी सदस्यों को अपने पदों की जिम्मेदारी दी गई जो की इस प्रकार है युवा मंडल संरक्षक सत्यनारायण गर्ग ,कमल गर्ग ,सोमेश अग्रवाल,शिवा जिंदल ,प्रतीक अग्रवाल ,विशाल गोयल ,आशीष गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष आयुष गर्ग ,जितेंद्र गर्ग उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ,लखन गर्ग ,मुकेश जैन संगठन मंत्री विजय गोयल मंत्री, रुपेश गोयल ,सूरज अग्रवाल,सर्वेश अग्रवाल ,सतीश सिंगल ,निक्की अग्रवाल ,पंकज मंगल, मीडिया प्रभारी राजेंद्र अग्रवाल, खेलकूद प्रभारी अनुज अग्रवाल, विधिक सलाहकार एड. चंद्रप्रकाश जैन, एड. राजकुमार गोयल, विशेष आमंत्रित सदस्य श्री  
नीरज अग्रवाल, श्री बृजेश गर्ग, श्री विवेक अग्रवाल वाणिज्य कर विभाग,श्री शिखर जैन एयू बैंक, श्री अरविंद गोयल पिरामल फाइनेंस,श्री सिद्धार्थ जिन्दल जेईएन जलदाय विभाग,श्री रमन गर्ग जेईएन बिजली विभाग इनसभी युवाओं ने अपने पद की जिम्मेदारी लेते हुए मिलकर समाज हित में कार्य करने की भावी योजना बनाई इस दौरान समाज के वरिष्ठजन को युवा मंडल के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता अग्रवाल समाज अध्यक्ष अणदीलाल गर्ग ने कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, जिला अग्रवाल सम्मेलन चेयरमैन कोमल जिन्दल, अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी पवन अग्रवाल, जिला अग्रवाल सम्मेलन जिला अध्यक्ष महेश जिन्दल,अग्रवाल समाज महामंत्री विमल गोयल,मंत्री सत्यनारायण गर्ग, मंत्री लोकेश गर्ग, जिला अग्रवाल संगठन महिलाअध्यक्ष लीला गोयल,अग्रवाल समाज महिलाअध्यक्ष अनिता जैन, महामंत्री करिश्मा अग्रवाल,अग्रसेन विकास परिषद महिला जिला अध्यक्ष सारिका गर्ग, अग्रवाल सम्मेलन महिला अध्यक्ष मधुलिका गोयल,नवयुवक मण्डल महामंत्री शुभम जिन्दल के सानिध्य में नवनियुक्त युवा कार्यकारिणी को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं समाज उत्थान व समाज सेवा जरूरतमंद की जरूरत पडने पर हमेशा तत्पर रहने की शपथ दिलाई कार्यक्रम का संचालन युवा सचिव संचित अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अनंत गर्ग ने किया यह जानकारी समाज मंत्री सत्यनारायण गर्ग ने दी

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...