ad

Saturday, March 4, 2023

गहलोत के जनकल्याण के कार्यों से दोबारा बनेगी कांग्रेस सरकार- चांदना

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
सर्वागींण विकास की झलक वाले बजट को लेकर विपक्ष भी निरूतर दोबारा सरकार बनाकर 30 साल का रिकार्ड तोड़ेगी जनता
प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते मंत्री चांदना
 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किये गये बजट से विपक्ष भी निरूतर है, वहीं मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा अपने वर्तमान कार्यकाल मे पेश किये गये 36 कौम के बजट और गहलोत सरकार के कामकाज पर जनता दोबारा मोहर लगाने को तैयार है। यह बात खेल युवा एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कही। इस दोरान जिला कलक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
चांदना शनिवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार मे बजट 2023.24 मे की घोषणाओ को लेकर पत्रकारो से रूबरू हो रहे थे। चांदना ने पत्रकारो को बताया कि वैसे तो देश मे गलत कामो का प्रचार ज्यादा हो रहा है परन्तु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किये गये जनकल्याणकारी बजट घोषणाओ को आमजन तक पुहंचाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि ओपीएस लागू करने वाला प्रदेश सबसे पहला राज्य तो है ही निगम बोर्डाे के कर्मचारियो को भी ओपीएस मे शामिल कर कर्मचारी हितो की पैरवी करने वाला देश मे पहला राज्य राजस्थान बना है।
उन्होने कहा कि प्रदेश के महात्कांक्षी प्रोजेक्ट ईआरसीपी को रोकने के लिये केन्द्र सरकार प्रयास कर रही है। उन्होने कहा की भाजपा सरकार के पूर्व कार्यकाल मे जब बीजेपी के पास 164 सीटे थी तब हुए उपचुनावो मे कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी वही अब कांग्रेस सरकार मे हुए उपचुनावो मे जनता ने बीजेपी को नकार वापस कांग्रेस मे विश्वास दर्ज करवाया है। चांदना ने कहा कि गहलोत सरकार के कामकाज से आमजन खुश है और मुख्यमंत्री द्वारा अपने सभी कार्यकालो मे पेश किये गये 36 कॉमो के बजट घोषणाओ को पूरा होने के बाद जनता गहलोत सरकार के कामकाज पर दोबारा मुहर लगायेगी।
पत्रकारो द्वारा बून्दी बस स्टेण्ड की दुर्दशा पर सवाल पुछे जाने पर चांदना ने कहा कि बून्दी बस स्टेण्ड की दुर्दशा की चिंता मुझे भी है मै अभी इस विभाग का मंत्री नही हूं फिर भी बून्दी बस स्टेण्ड को दुर्दशा से मुक्ति देने के लिये सीएम साहब से आग्रह करूगां। पत्रकारो द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून बाबत पूछे जाने पर उन्होने कहा कि पत्रकार हर परिस्थिती मे निडर होकर कार्य करते है पत्रकारो की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए इस बारे मे सरकार के स्तर पर वार्ता की जायेगी। उन्होने कहा कि मेरा विधानसभा क्षेत्र हिण्डोली नैनवा पिछले कई वर्षाे से विकास से अछूता रहा है पहली बार विधानसभा सता के साथ चली है इसलिए विकास की गंगा क्षेत्र मे बह रही हे। खुद मुख्यमंत्री कह चुके हे कि चांदना मांगते मांगते थक जायेगा लेकिन मै देते देते नही थकूंगा इसलिये मै भी मांगने के लिये बदनाम हो गया हू।
उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार प्रदेश के हितो के लिये प्रदेश की जनता को तरसा रही है। उन्होने कहा कि गहलोत सरकार द्वारा पेश किये गये पिछले दो बजट की पूरे देश मे चर्चा है। पत्रकारो द्वारा पूर्वातर के चुनाव नतीजो के बारे मे जब पूछा गया तो उन्होने कहा कि केन्द्र मे जिसकी सरकार होती हे पूर्वातर उनके साथ ही चलता है। उन्होने कहा कि बजट मे शिक्षाए चिकित्साए सार्वजनिक निर्माण विभागए नगरीय विकासए राजस्व सहित हर क्षेत्र मे दिल खोलकर घोषणांए की है। पत्रकार वार्ता मे जिला कलक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामीए अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश चौधरी उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल एडिशनल एसपी किशोरीलाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
भारत जोडो यात्रा नफरत पर प्रहार
उन्होने पत्रकार वार्ता के दौरान भारत जोडो यात्रा पर कहा कि यात्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे उर्जा का संचार किया है। तमाम सुरक्षा एंजेसियो के मना करने बावजूद भी राहुल गांधी ने कश्मीर मे निडर होकर भारत जोडो यात्रा स्थगित नही की। भारत जोडो यात्रा पर उन्होने कहा कि भारत जोडो यात्रा ने केन्द्र सरकार के हिन्दू मुस्लिम एंजेडे मे परिवर्तन ला दिया है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियो की वजह से 10 लाख लोग भारत की नागरिकता छोड चुके है। उन्होने यह भी कहा कि देश मे जब 300 रूपये का सिलेडर था तब हाहाकार मचाने वाले लोग आज 1200 रूपये के सिलेंडर पर चुप है।
यह गिनाई योजनाएं
पत्रकार वार्ता मे चांदना ने ओपीएसए ईआरसीपीए 500 रूपये मे गेस सिलेडंरए चिरजीवी योजनाए अनुप्रिति योजनाए राजीव गांधी स्कॉलरशिपए इन्दिरा रसोईए कामधेनु बीमा योजनाए वृद्वावस्था व विधवा पेशन 1000 योजनाए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विधालय की जानकारी देते हुए पिछली भाजपा सरकार की तुलना मे कांग्रेस सरकार मे लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी भी पत्रकारो को दी।
चांदना ने यह गिनाई जिले की उपलब्धियां
पत्रकारो को चांदना ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक मे सावित्री बाई फूले वाचनालयए नैनवां मे नवीन आईटीआईए जिला मुख्यालय पर सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस ए अल्पसंख्यक छात्रावासए इंदिरा गांधी वूमन हॉस्टलए तालेडा मे कॉलेजए रायथल मे तहसीलए संस्कृत महाविधालय मोबाइल टेस्टिग लेबए हिण्डोली अस्पताल मे बेड की संख्या 30 से बढाकर 50 करनाए सार्वजनिक निर्माण विभाग को 350 करोड रूपयेए हिण्डोली को नगर पालिका का दर्जाए देई मे नवीन नगर पालिकाए बून्दी मे बून्दा मीणा का पैनारमाए घोडा पछाड नदी पर वॉल प्रोटेक्शन के लिये 7 करोड रूपये सहित अन्य घोषणाए समाज के सभी वर्गाे की अपेक्षाओ को पूरा करने वाली है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...